लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की हुई घोषणा, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

By विनीत कुमार | Published: March 23, 2019 11:56 AM2019-03-23T11:56:00+5:302019-03-23T11:59:24+5:30

बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

lok sabha election 2019 bihar nda announces candidates full list and names | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की हुई घोषणा, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की हुई घोषणा, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी। खगड़िया से एक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई। गठबंधन के तहत इस सीट से एलजेपी को चुनाव लड़ना है। बीजेपी ने जहां बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का पटना साहिब से टिकट काट दिया है वहीं, गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद चुनावी मैदान में उतरेंगे। ऐसे में यह पहली बार होगा जब वह चुनाव लड़ेंगे। वहीं, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस को टिकट दिया गया है। इसके अलावा आर से आरके सिंह और सारण से एक बार फिर राजीव प्रताप रूड़ी चुनावी मैदान में होंगे।

देखिये, बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वाल्मिकी नगर- वैद्ननाथ महतो (जेडीयू)

पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल (बीजेपी)

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)

शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)

सीतामढ़ी- डॉक्टर वरुण कुमार (जेडीयू)

मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (जेडीयू)

सुपौल-दिनेश्वर कामत (जेडीयू)

अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)

किशनगंज-महमूद अशरफ (जेडीयू)

कटिहार-दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा (जेडीयू)

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)

वैशाली-वीणा देवी (एलजेपी)

गोपालगंज-डॉक्टर आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

सीवान-श्रीमती कविता सिंह (जेडीयू)

महाराजगंज-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी)

सारण-राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)

हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)

समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान (एलजेपी)

बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

खगड़िया- उम्मीदवार नहीं  (एलजेपी )

भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

बांका-गिरधारी यादव-(जेडीयू)

मुंगेर- राजीव ललन सिंह (जेडीयू)

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)

बक्सर-अश्निवनी चौबे (बीजेपी)

सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)

काराकाट-महाबली सिंह (जेडीयू)

जहानाबाद-चंद्रवेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू)

नवादा-चंद्र कुमार (एलजेपी)

जमुई-चिराग पासवान (एलजेपी)

उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

गया-विजय कुमार मांझी (जेडीयू)

बता दें कि बिहार में एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटों पर जबकि एलजेपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

बीजेपी इन सीटों पर लड़ रही है चुनाव- पाटलीपुत्र, पटना साहिब, आरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, बक्सर, सासाराम, बेगुसराय, अररिया, औरंगाबाद और उजियारपुर से चुनाव लड़ेगी। 

जेडीयू इन सीटों से मैदान में- पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, सिवान, वाल्मीकि नगर, झंझारपुर, सितामढ़ी, गया, गोपालगंज, मुंगेर, बांका, भागलपुर, नालंदा, कराकट और जहानाबाद से चुनावी मैदान में उतरेगी।  वहीं, एलजेपी को हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, नवादा और खगड़िया से चुनाव लड़ना है।

Web Title: lok sabha election 2019 bihar nda announces candidates full list and names