जया प्रदा पर विवादित बयान के बाद आजम खान ने कहा, दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

By एएनआई | Published: April 15, 2019 08:20 AM2019-04-15T08:20:24+5:302019-04-15T08:21:17+5:30

जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं लेकिन बाद में 2010 में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया।

lok sabha election 2019 azam khan says will not contest if proved guilty after remarks jaya prada | जया प्रदा पर विवादित बयान के बाद आजम खान ने कहा, दोषी साबित हुआ तो नहीं लड़ूंगा चुनाव

आजम खान (फोटो-एएनआई)

आजम खान ने सोमवार को कहा है कि उन्होंने फिल्म अदाकारा और रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात नहीं की है। रामपुर से जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के आजम खान मैदान में हैं। आजम खान ने यह बात रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान कही।

आजम खान ने रविवार को कहा, 'मैं उन्हें (जया प्रदा) को रामपुर लेकर आया था। आप इस बात के गवाह है कि मैंने किसी को भी उनका शरीर छूने नहीं दिया। उनका असली चेहरा पहचानने में आपको 17 साल लगे लेकिन मैं केवल 17 दिन में जान गया कि वह अंडर...** खाकी रंग का पहनती हैं।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आजम खान ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम लिया और अगर वो दोषी साबित होते हैं तो उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लेंगे।

आजम खान ने कहा, 'मैंने उस एक व्यक्ति के संदर्भ में बात कही थी कि लोगों को असली चेहरा पहचानने में समय लगता है, जिसने एक बार कहा था कि वह 150 राइफल लेकर आये हैं और अगर वह आजम को देखते हैं तो वह उसे गोली मार देंगे। मेरे नेता भी गलती करते हैं। अब, यह पता चल गया है कि उन्होंने आरएसएस पैंट पहना हुआ है। शॉर्ट पुरुष ही पहनते हैं।' 

आजम खान ने साथ ही कहा, 'मैं रामपुर से नौ बार विधायक रहा हूं। मैं जानता हूं कि क्या कहना है। अगर कोई यह साबित कर दे कि मैंने किसी का नाम लिया है या किसी का अपमान किया है, अगर यह साबित होता है तो मैं चुनाव से पीछे हट जाऊंगा।'

आजम खान ने मीडिया पर भी बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। आजम खान ने कहा, 'मैं निराश हूं। मीडिया मुझे पसंद नहीं करती है। मैं भी उन्हें पसंद नहीं करता। उन्होंने देश का नुकसान किया है।'

बता दें कि जया प्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं लेकिन बाद में 2010 में उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया। जया प्रदा पिछले ही महीने बीजेपी से जुड़ी हैं। यूपी में इस बार 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में वोटिंग होनी है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। मतदान का आखिरी चरण 19 मई को है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

 

Web Title: lok sabha election 2019 azam khan says will not contest if proved guilty after remarks jaya prada