इंटरव्यू: अशोक गहलोत का आरोप- जुमलेबाज मोदी झूठे वादों से लोगों को कर रहे हैं गुमराह

By अनुभा जैन | Published: May 4, 2019 08:12 AM2019-05-04T08:12:09+5:302019-05-04T08:12:09+5:30

आगामी चुनाव जीतने की रणनीति पर बात करते हुए गहलोत ने कहा कि हम मिशन 25 को लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री सरासर सफेद झूठ बोलते हैं.

lok sabha election 2019 ashok gehlot says narendra modi govt fail to fulfil their promises in 5 years | इंटरव्यू: अशोक गहलोत का आरोप- जुमलेबाज मोदी झूठे वादों से लोगों को कर रहे हैं गुमराह

अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी विकास और मुददों की राजनीति न करते हुए नफरत और बदले की बातें कर रहे हैं: अशोक गहलोत'देश में मोदी लहर नहीं, कांग्रेस के पास राजस्थान में 25 सीट जीतने का दम'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास व मुददों की राजनीति न करते हुए नफरत और बदले की बातें कर रहे हैं। लोकमत के साथ विशेष बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि 'महज चुनाव जीतने के लिए जुमलेबाज मोदी अपनी लच्छेदार व झूठे वादों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं'। गहलोत के अनुसार पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार अपने किए वादों को पूरा नहीं कर पायी जबकि कांग्रेस गांधी के मूल्यों व सिद्वांत पर चलने वाली पार्टी है।

आगामी चुनाव जीतने की रणनीति पर बात करते हुए गहलोत ने कहा कि हम मिशन 25 को लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री सरासर सफेद झूठ बोलते हैं। गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी ने काला धन वापस लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने, युवाओं को रोजगार देने जैसे अनगिनत वादों के साथ 2014 के चुनाव जीते. लेकिन अपने उन वादों को पूरा करने में भगवा पार्टी असफल रही। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में मैने मोदी सरकार के खिलाफ 41 प्रश्नों की सूची तैयार की है जिनमें आर्टिकल 370 पर क्या हुआ, कितने करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया, भ्रष्टाचार गंगा नदी कितनी साफ हुई सरीखे प्रश्न पूछे हैं। 

कांग्रेस 25 सीटों को जीतने का दम रखती है: उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ 25 सीटों को जीतने का दम रखती है. देश में मोदी की कोई लहर नहीं है जिसके चलते मोदी पुन: भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।  भाजपा का जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का चुनावी माहौल में बात करना महज चुनाव जीतने का हथकंडा है। 

अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए : पीएम के जोधपुर रैली में यह कहे जाने पर कि गहलोत अपने पुत्र के लिए जोधपुर की गलियों में वोट मांग रहे है और जयपुर जनसभा में यह कहना कि जो अपने को नहीं बचा पाएगा वो कांग्रेस को क्या बचाएगा पर गहलोत ने कहा कि  पीएम को पद की गरिमा बनाए रखते हुए इस तरह के अपशब्दों को इस्तेमाल किसी राज्य के सीएम पर नहीं करना चाहिए।

Web Title: lok sabha election 2019 ashok gehlot says narendra modi govt fail to fulfil their promises in 5 years