लोकसभा चुनाव 2019: आडवाणी की सीट पर बीजेपी की पहली पसंद अमित शाह

By महेश खरे | Published: March 18, 2019 07:58 AM2019-03-18T07:58:00+5:302019-03-18T07:58:00+5:30

गुजरात के गांधीनगर संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी की पहली पसंद पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हैं।

lok sabha election 2019: Amit Shah's first choice for BJP Advani seat | लोकसभा चुनाव 2019: आडवाणी की सीट पर बीजेपी की पहली पसंद अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2019: आडवाणी की सीट पर बीजेपी की पहली पसंद अमित शाह

Highlightsगुजरात के गांधीनगर संसदीय सीट पर 23 अप्रैल 2019 को मतदान होगा।एल. के. आडवाणी साल 1996 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर 1991 के बाद से गांधीनगर सीट से छह बार जीते हैं।

इस बार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का गुजरात से लोकसभा पहुंचने पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है. जिस गांधीनगर सीट का वे संसद में प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं उस सीट पर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम फाइनल होता दिख रहा है. गांधीनगर संसदीय सीट के पांचों भाजपा विधायकों ने सर्वसम्मति से इस सीट पर अमित शाह को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव किया है.

बीजेपी के अध्यङ के साथ स्थानीय हैं अमित शाह

उम्मीदवारों की पसंदगी पर रायशुमारी लेने के लिए गठित समिति के समक्ष इन विधायकों ने एक राय से यह प्रस्ताव किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ स्थानीय भी हैं, अत: उन्हें ही गांधीनगर से पार्टी प्रत्याशी बनाया जाए. इस सीट पर शाह के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नामों पर विचार चल रहा था.

जब विधायकों ने अमित शाह के नाम का प्रस्ताव किया तो किसी ने भी आडवाणी या आनंदीबेन का नाम नहीं लिया. वैसे भी आनंदीबेन चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं. यह चर्चा भी थी कि यदि आडवाणी चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उनकी बेटी को यहां से उम्मीदवार बना दिया जाए पर अब सभी अटकलों को विराम लग गया है.

Web Title: lok sabha election 2019: Amit Shah's first choice for BJP Advani seat