80 करोड़ की लागत से 80 फिट ऊंची निषादराज की प्रतिमा स्थापित करेगी योगी सरकार

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 10, 2019 01:14 PM2019-05-10T13:14:31+5:302019-05-10T13:14:31+5:30

बलरामपुर,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सुलतानपुर में आयोजित रैलियों में शाह ने कहा कि ''जिस स्थान पर केवट ने भगवान श्री राम के पैर धोए थे, वहां पर योगी आदित्यनाथ सरकार निषादराज की 80 फिट उंची प्रतिमा स्थापित करेगी। करीब 80 करोड़ रुपए लागत वाली निषादराज की यह भव्य प्रतिमा श्रींगवेरपुर में स्थापित होगी।

lok sabha election 2019 Amit Shah Promises To Build 80-Feet Statue Of Nishadraj In UP. | 80 करोड़ की लागत से 80 फिट ऊंची निषादराज की प्रतिमा स्थापित करेगी योगी सरकार

स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह वह स्थान है जहां भगवान राम ने देवी सीता और लक्ष्मण के साथ गंगा नदी पार की थी।

Highlightsउत्तर प्रदेश सरकार प्रयागराज के श्रींगवेरपुर में निषादराज की भव्य प्रतिमा बनाएगीकेवट समाज करीब 13 प्रतिशत है। जहां तक लोकसभा सीट का सवाल है यह समुदाय और इनकी उपजातियां 80 लोकसभा सीटों पर करीब 20 प्रतिशत मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हैं।

लोकसभा चुनाव के शेष दो चरणों में राज्य के निषाद (केवट) समुदाय को आकर्षित करने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उप्र सरकार प्रयागराज जिले के श्रींगवेरपुर में निषादराज की एक भव्य प्रतिमा बनायेगी।

बलरामपुर,सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और सुलतानपुर में आयोजित रैलियों में शाह ने कहा कि ''जिस स्थान पर केवट ने भगवान श्री राम के पैर धोए थे, वहां पर योगी आदित्यनाथ सरकार निषादराज की 80 फिट उंची प्रतिमा स्थापित करेगी। करीब 80 करोड़ रुपए लागत वाली निषादराज की यह भव्य प्रतिमा श्रींगवेरपुर में स्थापित होगी।

श्रींगवेरपुर प्रयाग राज से 45 किलोमीटर दूर लखनऊ मार्ग पर स्थित है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह वह स्थान है जहां भगवान राम ने देवी सीता और लक्ष्मण के साथ गंगा नदी पार की थी। कहा जाता है कि नाविकों ने उन्हें गंगा नदी पार कराने से मना कर दिया था, उस समय निषादराज स्वयं वहां पहुंचे और मामले को हल करते हुये भगवान राम से उनके पैर धोने की इजाजत मांगी थी।

भाजपा नेताओं के अनुसार पूरे प्रदेश में केवट समाज करीब 13 प्रतिशत है। जहां तक लोकसभा सीट का सवाल है यह समुदाय और इनकी उपजातियां 80 लोकसभा सीटों पर करीब 20 प्रतिशत मतदाताओं को प्रभावित कर सकती हैं।

कुछ लोकसभा सीटों जहां केवट और मछुआरों का ज्यादा प्रभाव है उनमें फिरोजाबाद, बंदायू, शाहजहांपुर, कैराना, मछलीशहर और जौनपुर सीटें हैं। जबकि गाजीपुर, फूलपुर, सीतापुर, जालौन, फतेहपुर, उन्नाव, गोरखपुर, बलिया और देवरिया में निषाद समुदाय का खासा प्रभाव है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Amit Shah Promises To Build 80-Feet Statue Of Nishadraj In UP.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.