अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जादवपुर में रैली की इजाजत नहीं, हेलिकॉप्टर उतारने पर भी रोक: सूत्र

By विनीत कुमार | Published: May 13, 2019 09:40 AM2019-05-13T09:40:57+5:302019-05-13T09:44:32+5:30

पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में राजनीतिक हिंसा देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल में अब तक 6 चरणों में चुनाव हुए हैं और कोई भी चरण शांतिपूर्ण नहीं रहा है।

lok sabha election 2019 Amit Shah denied permission for road show in Jadavpur sources west bangal | अमित शाह को पश्चिम बंगाल के जादवपुर में रैली की इजाजत नहीं, हेलिकॉप्टर उतारने पर भी रोक: सूत्र

अमित शाह (फाइल फोटो

Highlightsबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां हैंजादवपुर सहित कोलकाता और नॉर्थ 24 परगना में अमित शाह की रैलीपश्चिम बंगाल में अब तक लोकसभा चुनाव के हर चरण में देखने को मिली है हिंसा

लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच तनतनी अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जादवपुर में चुनावी रैली करने की इजाजत नहीं मिली है। साथ ही उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिग की भी इजाजत स्थानीय प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है।

अमित शाह की ये रैली आज (13 मई) ही जादवपुर में होनी है। यह रैली दोपहर 12.30 बजे होनी थी। अमित शाह को जादवपुर के अलावा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और फिर नॉर्थ 24 परगना में भी एक-एक रैली करनी है। 


इससे पहले भी अमित शाह सहित यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर के पश्चिम बंगाल में नहीं उतरने देने का मामला सामने आ चुका है। साथ ही पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में राजनीतिक हिंसा देखने को मिली है। पश्चिम बंगाल में अब तक 6 चरणों में चुनाव हुए हैं और कोई भी चरण शांतिपूर्ण नहीं रहा है।

सातवें चरण में 9 सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल में इस बार सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराये जा रहे हैं। सातवें चरण में जादवपुर समेत 9 सीटों पर वोटिंग होने हैं। इसमें कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर समेत, दमदम, बरसात, बशीरघाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और जादवपुर सीट शामिल हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 Amit Shah denied permission for road show in Jadavpur sources west bangal