रिपोर्ट में दावा: बनारस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कें चमकाने में खर्च हुआ 1.4 लाख लीटर पानी

By धीरज पाल | Published: April 27, 2019 06:19 PM2019-04-27T18:19:31+5:302019-04-27T18:19:31+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा।

lok sabha election 2019: 1.4 lakh litres of water to wash roads in Varanasi for PM Narendra Modi | रिपोर्ट में दावा: बनारस में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़कें चमकाने में खर्च हुआ 1.4 लाख लीटर पानी

lok sabha election 2019: 1.4 lakh litres of water to wash roads in Varanasi for PM Narendra Modi

Highlightsकांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने बीजेपी पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप लगाया पीएम मोदी का रोड शो करीब 6 किलोमीटर लंबा था। 

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है। इससे पहले गुरुवार (25 अप्रैल) पीएम मोदी का पूरे वाराणसी में मेगा रोड शो आयोजित किया गया। पीएम मोदी का रोड शो करीब 6 किलोमीटर लंबा था। 

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भव्य आयोजन और जबर्दस्त बंदोबस्त किया गया था। बंदोबस्त इतना था कि पीएम मोदी के लिए 1.4 लाख लीटर पानी का इस्तेमाल करके वाराणसी की सड़कों की धुलाई की गई।   टेलीग्राफ में छपी एक खबर के मुताबिक पीएम मोदी के स्वागत के लिए 1.4 लाख लीटर पानी से सड़कों की सफाई की गई। 

30 फीसदी लोगों के पास पानी का कनेक्शन नहीं 

इस रिपोर्ट के मुताबिक इसी बनारस में 30 फीसदी लोगों के पास पानी का कनेक्शन तक नहीं है। वहीं, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले के मुताबिक वाराणसी नगर निगर परिषद के 40 ट्रक और 400 मजदूरों को सड़की की सफाई के लिए लगाया गया था। वहीं, बताया जा रहा है कि वाराणसी में अक्सर सड़कों की सफाई किसी विशेष त्यौहार पर किया जाता है। 

कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने लगाया बीजेपी पर आरोप

वहीं, वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा। पिछली बार ये नहीं हुआ था ।’’ 

Web Title: lok sabha election 2019: 1.4 lakh litres of water to wash roads in Varanasi for PM Narendra Modi