पहले चरण की आठ सीटों के लिये उत्तर प्रदेश में 146 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र 

By भाषा | Published: March 26, 2019 01:39 AM2019-03-26T01:39:05+5:302019-03-26T01:39:05+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु नामांकन में अब तक कुल 146 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये,

lok sabha election: 146 candidates file their nominations for phase one polls in UP | पहले चरण की आठ सीटों के लिये उत्तर प्रदेश में 146 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र 

पहले चरण की आठ सीटों के लिये उत्तर प्रदेश में 146 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिये 146 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। सबसे ज्यादा गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। पहले चरण के लिये सोमवार नामांकन का अंतिम दिन था। नामांकन पत्रों की जांच का काम 26 मार्च को होगा जबकि 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकेंगे । पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल वेंकटेश्वर ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु नामांकन में अब तक कुल 146 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें सोमवार कुल 123 नामांकन दाखिल किये गये। कुल नामांकन में सहारनपुर में 20, कैराना में 14, मुजफ्फरनगर में 22, बिजनौर में 16, मेरठ में 15, बागपत में 13, गाजियाबाद में 25 तथा गौतमबुद्धनगर में 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

पहले चरण में आज बागपत से रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और भाजपा के वर्तमान सांसद सत्यपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में कुल 43 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिसमें आज कुल 40 नामांकन दाखिल किये गये। आज हुए नामांकन में नगीना (बिजनौर) से 4, अमरोहा (अमरोहा) से 3, बुलन्दशहर (बुलन्दशहर) से 5, अलीगढ़ (अलीगढ़) से 6, हाथरस (हाथरस) से 5, मथुरा (मथुरा) से 6, आगरा सुरक्षित (आगरा) से 4 तथा फतेहपुर सीकरी (आगरा) से 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, अमरोहा से बीजेपी के कुंवर सिंह तँवर, बुलन्दशहर से बीएसपी के योगेश वर्मा तथा कांग्रेस के बंशी सिंह, हाथरस से सपा के रामजी लाल सुमन तथा कांग्रेस के त्रिलोकी राम, आगरा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह तथा कांग्रेस की प्रीता हरित एवं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर तथा बीएसपी के राजवीर सिंह शामिल हैं।

Web Title: lok sabha election: 146 candidates file their nominations for phase one polls in UP