बिहारः BJP के केन्द्रीय मंत्रियों का टिकट नहीं कटेगा! कुछ सांसदों का बदल सकता है क्षेत्र 

By एस पी सिन्हा | Published: March 14, 2019 07:05 PM2019-03-14T19:05:13+5:302019-03-14T19:05:13+5:30

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा-जदयू 17-17 जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बैठक में बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत करीब 28 सदस्य शामिल हुए.

lok sabha chunav: bjp will not cut the tickets of union ministers in bihar | बिहारः BJP के केन्द्रीय मंत्रियों का टिकट नहीं कटेगा! कुछ सांसदों का बदल सकता है क्षेत्र 

बिहारः BJP के केन्द्रीय मंत्रियों का टिकट नहीं कटेगा! कुछ सांसदों का बदल सकता है क्षेत्र 

बिहार में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की गुरुवार (14 मार्च) को बैठक हुई, बैठक में यह तय किया गया है कि बिहार से वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों का नाम नहीं काटा जाएगा. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के चुनाव में जहां कुछ सीटिंग सांसदों के नाम कटे हैं वहीं कुछ का क्षेत्र भी बदल सकता है. कुछ मंत्रियों के नाम कटने की भी खबर है लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना अभी शेष है.

वहीं, टिकट के बंटवारे के लिए एक तीन सदस्यीय टीम बानाई गई है. इस टीम के सदस्यों के तौर पर सुशील मोदी, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय नामित किए गए हैं और ये तीनों मिलकर कोर कमिटी से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे. 

चर्चा कर तय किए नामों को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. इसके साथ ही किस सीट पर कौन सा चेहरा चुनाव लड़ेगा ये एक दो दिन में तय हो जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई दिनों से माथापच्ची चल रही है. 

इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी कहा था कि होली से पहले हर हाल में प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे और एनडीए बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर विजयी होगी. 

बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, जिनमें से भाजपा-जदयू 17-17 जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बैठक में बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत करीब 28 सदस्य शामिल हुए.

Web Title: lok sabha chunav: bjp will not cut the tickets of union ministers in bihar