राजस्थानः कांग्रेस के साथ BJP ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की, 14 फरवरी को मोदी-राहुल सूबे के दौरे पर

By प्रदीप द्विवेदी | Published: February 6, 2019 06:59 PM2019-02-06T18:59:44+5:302019-02-06T18:59:44+5:30

प्रदेश बीजेपी मोदी की सभा की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने प्रेस को बताया कि लोस चुनावों में पीएम मोदी की पहली सभा 14 फरवरी को टोंक तो दूसरी 27 फरवरी को चूरू में प्रस्तावित है. क्योंकि, पीएम मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहता है, इसलिए उनका कहना था कि तारीख में तो बदलाव संभव है, परन्तु सभाएं टोंक और चूरू में ही होंगी. 

lok sabha chunav 2019: rahul gandhi and narendra modi will visit rajasthan on 14th feb | राजस्थानः कांग्रेस के साथ BJP ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की, 14 फरवरी को मोदी-राहुल सूबे के दौरे पर

राजस्थानः कांग्रेस के साथ BJP ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज की, 14 फरवरी को मोदी-राहुल सूबे के दौरे पर

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही कांग्रेस और बीजेपी, दोनों प्रमुख दलों ने कमर कस ली है और चुनाव की प्रारंभिक तैयारिया ंजोरों पर हैं. राजस्थान ऐसा राज्य है जहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है, लिहाजा विपक्षी वोटों के बिखराव का लाभ यहां बीजेपी को नहीं मिलेगा, इसलिए थोड़ी-सी चूक, बड़ा नुकसान कर सकती है. 

फरवरी का दूसरा सप्ताह चुनावी हलचल के लिहाज से महत्वपूर्ण है. बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी लोस चुनावों के मद्देनजर उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के विस क्षेत्र- टोंक से राज्य में चुनावी अभियान शुरू करेंगे. इसके बाद अगला चुनावी दौरा शेखावाटी में होगा. 

प्रदेश बीजेपी मोदी की सभा की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने प्रेस को बताया कि लोस चुनावों में पीएम मोदी की पहली सभा 14 फरवरी को टोंक तो दूसरी 27 फरवरी को चूरू में प्रस्तावित है. क्योंकि, पीएम मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहता है, इसलिए उनका कहना था कि तारीख में तो बदलाव संभव है, परन्तु सभाएं टोंक और चूरू में ही होंगी. 

याद रहे, विस चुनावों में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की शुरूआत अलवर से की थी और भीलवाड़ा, बेणेश्वर धाम, कोटा, नागौर, भरतपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सुमेरपुर, दौसा आदि क्षेत्रों में करीब एक दर्जन सभाओं को संबांधित किया था.

पीएम मोदी के इस चुनावी अभियान के आगाज से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी जयपुर का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वे बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति की जानकारी देंगे.

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 14 फरवरी को राजस्थान आएंगे. वे अजमेर में होने वाले सेवादल के अधिवेशन में शिरकत करेंगे. सियासी संकेत यही हैं कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों दल पूरी ताकत के साथ लोस चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हैं. यहां की 25 लोस सीटें दोनों ही दलों के लिए बेहद खास हैं.

Web Title: lok sabha chunav 2019: rahul gandhi and narendra modi will visit rajasthan on 14th feb