EVM पर राजनीतिक जंग: महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा-ये एक और बालाकोट की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2019 11:23 AM2019-05-21T11:23:06+5:302019-05-21T11:47:38+5:30

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम के साथ वीवीपीएटी को शत प्रतिशत मिलाए जाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है।

lok sabha chunav 2019 'Dubious' exit polls another Balakot in the making: Mehbooba Mufti | EVM पर राजनीतिक जंग: महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा-ये एक और बालाकोट की तैयारी

महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ा है।

Highlightsविपक्षी दल लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।सोमवार को यूपी के मऊ में EVM की रखवाली करने जा रहे महागठबंधन के समर्थकों पर लाठीचार्ज

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल्स आने के बाद से ही EVM पर राजनीतिक घमासान जारी है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि ईवीएम स्विच करने की खबरें लगातार आ रही हैं, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एग्जिट पोल के बाद इस तरह की लहर बनाने की कोशिश हो रही है, ये एक तरह से दूसरे बालाकोट की तैयारी है।


ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हंगामा

लोकसभा चुनाव-2019 के नतीजों से पहले ईवीएम पर तकरार शुरू हो गई है। यूपी-बिहार के कई हिस्सों में विपक्ष ने ईवीएम में धांधली के प्रयास के आरोप लगाए हैं। बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम में जहां आरजेडी ने ईवीएम बदलने की कोशिशों का आरोप लगाया है वहीं, यूपी के मऊ में पुलिस को बसपा समर्थकों पर भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्च करना पड़ा। ईवीएम का मुद्दा सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है और यह मंगलवार सुबह दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

यूपी में बसपा समर्थकों पर लाठीचार्ज

गाजीपुर में ईवीएम की रखवाली के मुद्दे पर बीती रात पुलिस और बसपा समर्थक आमने-सामने आ गये। आलम ये हुआ पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा जिससे अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब चंदौली और गाजीपुर में ईवीएम बदलने की आशंका पर बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी में रखी गई लोकसभा चुनाव की ईवीएम की रखवाली करने बसपा प्रत्याशी अतुल राय के समर्थक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहुंचे।

Web Title: lok sabha chunav 2019 'Dubious' exit polls another Balakot in the making: Mehbooba Mufti