लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर जमकर हंगामा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 13, 2019 12:49 PM2019-12-13T12:49:31+5:302019-12-13T13:54:56+5:30

Lok Sabha adjourned: शीतकालीन सत्र के आखिरि दिन लोकसभा और राज्यसभा में राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को लेकर हुआ जमकर हंगामा

Lok Sabha adjourned Sine Die amid Uproar over Rahul Gandhi Rape in India remark | लोकसभा-राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान को लेकर जमकर हंगामा

राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हुआ हंगामा

Highlightsशीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामासत्तारूढ़ दल बीजेपी के सांसदों ने की राहुल गांधी से माफी की मांग

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की झारखंड रैली में की गई रेप इन इंडिया टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे के बीच पहले दिन में 12 बजे तक और फिर अनिश्चिकाल के लिए स्थगित हो गई। इसके कुछ देर बाद ही राज्यसभा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई।

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर को एंटी-मैरीटाइम पाइरेसी बिल 2019 पेश करना था, लेकिन राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यों के हंगामे की वजह से ये बिल पेश नहीं हो पाया। 

शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी के बयान को लेकर जमकर हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल के बयान को देश की महिलाओं का अपमान बताते हुए उन्हें सजा दिए जाने की मांग की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से सदन ही नहीं पूरा देश आहत हुआ है तो उन्हें सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। 

शीतकालीन सत्र में पास हुए नागरिकता संशोधन बिल समेत कई विधेयक

18 नवंबर से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास हुए, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा नागरिकता संशोधन बिल की रही। इस बिल को लोकसभा ने सोमवार और राज्यसभा ने बुधवार को पास किया था। 

इस बिल में नागरिकता बिल 1955 में संशोधन करते हुए, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होकर 31 दिसंबर 2014 तक भारत आने वाले गैर-अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। 

वहीं शीतकालीन सत्र खत्म होने के एक दिन पहले गुरुवार को संविधान (126वां) संशोधन विधेयक राज्यसभा में पास हुआ था। इस बिल में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदायों के लिए आरक्षण को 10 साल, यानी 2030 तक बढ़ाने का प्रावधान है।

Web Title: Lok Sabha adjourned Sine Die amid Uproar over Rahul Gandhi Rape in India remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे