लोकसभा चुनाव 2019: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का ऐलान, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव

By विनीत कुमार | Published: March 11, 2019 03:47 PM2019-03-11T15:47:58+5:302019-03-11T15:57:57+5:30

बारामती से मौजूदा सांसद शरद पवार ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य पहले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इसलिए ये उनके लिए सही मौका कि वे चुनाव न लड़े।

lok sabha 2019 ncp chief sharad pawar says he will not contest election | लोकसभा चुनाव 2019: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का ऐलान, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019: एनसीपी प्रमुख शरद पवार का ऐलान, इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव

Highlightsबारामती से पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।महाराष्ट्र में एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ कर दिया है कि वे इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। महाराष्ट्र से मौजूदा राज्य सभा सांसद शरद पवार ने कहा कि उनके परिवार के दो सदस्य पहले ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इसलिए ये उनके लिए सही मौका कि वे चुनाव न लड़े। शरद पवार ने सोमवार को पुणे में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। महाराष्ट्र में एनसीपी इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।

महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में शुमार शरद पवार ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे परिवार के दो सदस्य इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और इसलिए मुझे लगता है कि चुनाव नहीं लड़ने का ये फैसला लेने का सही समय है। मैं पूर्व में 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं।'


चुनाव आयोग ने रविवार को आम चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी थी। इसके अनुसार 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 543 सीटों के लिए पूरे देश में मतदान होंगे। महाराष्ट्र में इस बार लोकसभा चुनाव चार चरणों में पूरे होंगे। इसमें पहले चरण में 11 अप्रैल को 7 सीटों पर, 18 अप्रैल को 10 सीटों पर, 23 अप्रैल को 14 सीटों पर और 29 अप्रैल को 17 सीटों पर वोटिंग होने हैं। पुणे जिले में दो चरणों में मतदान होंगे। शरद पवार की पुणे में अच्छी पकड़ मानी जाती है। 

माना जा रहा है कि इस बार उनके पोते पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ इस बार चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो सकती है लेकिन माना जा रहा है कि पार्थ मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं।

Web Title: lok sabha 2019 ncp chief sharad pawar says he will not contest election