लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में छह समितियों का गठन किया, चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे राज बब्बर

By भाषा | Published: February 24, 2019 12:48 AM2019-02-24T00:48:42+5:302019-02-24T00:49:15+5:30

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है।

LOK SABHA 2019: Congress have formed 6 committee for election, Raj Babbar will lead election committee | लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में छह समितियों का गठन किया, चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे राज बब्बर

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में छह समितियों का गठन किया, चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे राज बब्बर

लोकसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में कुल छह समितियों के गठन की घोषणा की है। पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख राज बब्बर चुनाव समिति की अध्यक्षता करेंगे।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी बयान के अनुसार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को चुनाव समिति के साथ-साथ चुनाव रणनीति और योजना समिति का भी सदस्य बनाया गया है।

बयान के अनुसार, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश से संबंधित छह समितियों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिनमें चुनाव समिति, प्रचार अभियान समिति, चुनाव रणनीति और योजना समिति, समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति और मीडिया एवं प्रचार समिति शामिल हैं।’’

Web Title: LOK SABHA 2019: Congress have formed 6 committee for election, Raj Babbar will lead election committee