लोक सभा चुनाव 2019: बीजेपी ने कराया इंटरनल सर्वे, मोदी-शाह के नेतृत्व में एनडीए को मिलेंगी 362 सीटें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 13, 2018 06:07 PM2018-09-13T18:07:58+5:302018-09-13T18:08:27+5:30

लोक सभा चुनाव 2019 से जुड़े सर्वे के बारे में बीजेपी के एक पदाधिकारी के अनुसार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से अगले चुनाव में उसे जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा। 

lok sabha 2019 bjp internal survery said nda will win 362 seats vote share will be 51 percent | लोक सभा चुनाव 2019: बीजेपी ने कराया इंटरनल सर्वे, मोदी-शाह के नेतृत्व में एनडीए को मिलेंगी 362 सीटें

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व को पार्टी की बड़ी ताकत बताया था।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोक सभा चुनाव 2019 से पहले एक आंतरिक सर्वे कराया है जिसके नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए राहत लेकर आएं हैं। 

इस आंतरिक सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी-नीत गठबंधन एनडीए आगामी आम चुनाव में 360 से ज्यादा सीटें जीतेगा। द प्रिंट की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ सरकारी अफसर के हवाले से दावा किया गया है कि आगामी लोक सभा चुनाव में एनडीए को लोक सभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट मिलेंगे। साल 2014 के लोक सभा चुनाव में एनडीए को करीब 39 प्रतिशत वोट मिले थे।

बीजेपी के एक पदाधिकारी के अनुसार मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से अगले चुनाव में उसे जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलेगा। 

करीब तीन दशकों बाद देश की किसी राजनीतिक दल को अकेले दम पर लोक सभा में बहुमत का आंकड़ा हासिल हुआ। 

इस समय बीजेपी राफेल घोटाले में भ्रष्टाचार, महँगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल की कीमतें, रुपये का गिरते मूल्य इत्यादि को लेकर विपक्ष की आलोचना झेल रही है।

दूसरे सर्वे में क्या कहा गया

जुलाई 2018 में इंडिया टुडे-कार्वे इनसाइट मूड ऑफ दि नेशनल सर्वे के नतीजे आए। इस सर्वे में दावा किया गया कि तुरंत आम चुनाव हो जाएं एनडीए को 281 सीटों पर जीत मिलेगी और यूपीए को 122 सीटों पर विजय मिलेगी। 

इंडिया टुडे के सर्वे में दावा किया गया कि बीजेपी की सीटों की संख्या 282 से घटकर 245 हो जाएगी।  इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार जुलाई 2018 में चुनाव होते तो कांग्रेस की सीटें बढ़कर 83 हो जातीं। 

साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। कुल 543 संसदीय सीटों में से एनडीए को 336 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी को 282 सीटों पर विजय मिली थी।

इस साल मई में कराये गये एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस के "मूड ऑफ दि नेशन" में दावा किया गया  कि अगर उस वक्त चुनाव होते तो एनडीओ को 272 सीटों पर जीत मिलती। एबीपी न्यूज़ के सर्वे के अनुसार कांग्रेस-नीत यूपीए को कुल 164 सीटों पर जीत मिलती। 

एबीपी न्यूज के सर्वे में शामिल करीब 47 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार बताया।

Web Title: lok sabha 2019 bjp internal survery said nda will win 362 seats vote share will be 51 percent