बटला हाउस मामला: सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ को दी खुली चर्चा की चुनौती, सीएम ने दिया था ये बयान

By भाषा | Published: April 23, 2019 04:13 PM2019-04-23T16:13:24+5:302019-04-23T16:13:24+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: खुर्शीद फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं । फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान योगी के बयान पर खुर्शीद से प्रतिक्रिया पूछी गयी थी ।

lok Lok Sabha Election 2019: congress leader Salman Khurshid batla house case CM yogi adityanath BJP | बटला हाउस मामला: सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ को दी खुली चर्चा की चुनौती, सीएम ने दिया था ये बयान

सलमान खुर्शीद और योगी आदित्यनाथ

Highlightsबाटला हाऊस ऑपरेशन की घटना 19 सितंबर, 2008 की है इसमें दिल्ली के जामिया नगर में भारतीय मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के कथित दो आतंकियों को मार गिराया गया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बटला हाउस मामले पर चर्चा की खुली चुनौती दी है । योगी द्वारा एक जनसभा के दौरान की गयी टिप्पणी के बारे में पूछने पर खुर्शीद ने रविवार को कहा, ''वह जब भी, जहां कहीं भी चाहें, मैं इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार हूं । बेहतर होगा कि ये चर्चा किसी गौशाला में हो ताकि पता चल सके कि गाय उनके साथ है या मेरे ।'' 

खुर्शीद फर्रूखाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं । फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान योगी के बयान पर खुर्शीद से प्रतिक्रिया पूछी गयी थी । योगी ने कहा था कि कांग्रेस शासन में बटला हाउस जैसे मामले हुए । सलमान खुर्शीद से सवाल किया जाना चाहिए कि बटला हाउस के लोगों से उनके क्या संबंध थे और किस आधार पर वह उनका बचाव करने चले गये ? 

बटला हाउस पर खुर्शीद का अमित शाह पर पलटवार

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अमित शाह के उस बयान की आलोचना की है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि सोनिया गांधी ने बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादियों के लिए आंसू बहाये लेकिन उन पुलिसकर्मियों के लिये सहानुभूति नहीं दिखायी जिन्होने इस घटना में अपना बलिदान दिया। 

जानिए क्या है बटला हाउस का पूरा मामला

बाटला हाऊस ऑपरेशन की घटना 19 सितंबर, 2008 की है। इसमें दिल्ली के जामिया नगर में भारतीय मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के कथित दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में दिल्ली के जामिया नगर में कथित दो आतंकी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था। इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध सैफ और जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 
 

Web Title: lok Lok Sabha Election 2019: congress leader Salman Khurshid batla house case CM yogi adityanath BJP