बिहार में कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों के फसलों पर अब टिड्डी दलों के हमले की आशंका, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को किया अलर्ट

By एस पी सिन्हा | Published: May 27, 2020 04:07 PM2020-05-27T16:07:46+5:302020-05-27T16:07:46+5:30

बिहार में मक्का, सब्ज़ियों, आम और लीची की फसल इस समय खेतों और बागीचे में हैं, ऐसे में इनको सबसे अधिक नुक़सान होगा. कृषि विभाग जल्द ही कीट के प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी कर देगा ताकि बडे पैमाने पर बगीचों और खेतों में कीटनाशक का छिडकाव हो सके.

locusts attack on crops of people suffering from Corona crisis in Bihar, government issued advisory | बिहार में कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों के फसलों पर अब टिड्डी दलों के हमले की आशंका, सरकार ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को किया अलर्ट

यूपी और मध्य प्रदेश में टिड्डियों ने फसलों पर कहर बरपाया है लिहाजा अब बिहार में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है

Highlightsकोरोना संकट से जूझ रहे बिहारवासियों के सामने एक और संकट आता दिख रहा है राज्य में टिड्डी अटैक का अलर्ट जारी किया गया है.

पटना: कोरोना संकट से जूझ रहे बिहारवासियों के सामने एक और संकट आता दिख रहा है और इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा चेतावनी भी जारी कर दी गई है. राज्य में टिड्डी अटैक का अलर्ट जारी किया गया है. सरकार ने इसके लिए बजाप्ता एडवाइजरी जारी की है. उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान से निकला टिड्डियों का दल यूपी के सीमावर्ती जिलों तक पहुंच चुका है.ऐसे में बिहार के किसानों के सामने टिड्डी की मुसीबत भी आने वाली है. 

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले दो दिनों में सूबे में टिड्डियों का हमला हो सकता है. टिड्डियों का ये आतंकी दल राजस्थान पार कर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है अगर उत्तर प्रदेश में इसको इसका कोई उपाय नहीं किया गया तो ये टिड्डी दल दो दिनों में बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाएगा. यूपी और मध्य प्रदेश में टिड्डियों ने फसलों पर कहर बरपाया है लिहाजा अब बिहार में भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सरकार के द्वरा जारी के मुताबिक टिड्डी दल मक्का के साथ-साथ आम, लीची और अन्य सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इससे बचाव के लिए खेतों में कीटनाशक का छिडकाव करने को कहा गया है. कृषि विभाग ने किसानों को चेतावनी संदेश जारी कर यह सूचना दी है कि जिस किसी इलाके में भी टिड्डी दिखाई पडे उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें. टिड्डियों का प्रकोप फसलों को भारी नुकसान पहुंचाता है. टिड्डी दल जहां पहुंचता है वहां की फसलें बर्बाद हो जाती हैं. फसलों पर बैठकर यह पूरी तरह से उसे चट कर जाते हैं. कीटनाशकों जरिए ही इनका मुकाबला किया जा सकता है.

बिहार में मक्का, सब्ज़ियों, आम और लीची की फसल इस समय खेतों और बागीचे में हैं, ऐसे में इनको सबसे अधिक नुक़सान होगा. कृषि विभाग जल्द ही कीट के प्रबंधन को लेकर एडवाइजरी जारी कर देगा ताकि बडे पैमाने पर बगीचों और खेतों में कीटनाशक का छिडकाव हो सके. टिड्डीयां जिस भी फसल पर बैठती हैं उसको पूरी तरह नष्ट कर देती हैं. टिड्डी दल में करोडों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो कुछ ही घंटे में किसान के खेत को साफ कर देते हैं.

Web Title: locusts attack on crops of people suffering from Corona crisis in Bihar, government issued advisory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार