लॉकडाउन नहीं लगेगा, कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदिया लग सकती हैः जैन

By भाषा | Published: November 19, 2020 12:42 AM2020-11-19T00:42:51+5:302020-11-19T00:42:51+5:30

Lockdown will not be imposed, some crowded areas may be banned: Jain | लॉकडाउन नहीं लगेगा, कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदिया लग सकती हैः जैन

लॉकडाउन नहीं लगेगा, कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदिया लग सकती हैः जैन

नयी दिल्ली, 18 नवंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन नहीं लगेगा क्योंकि ‘‘इसकी जरूरत नहीं है’’ लेकिन कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार संक्रमण का पता लगाने के लिए बड़े स्तर पर जांच करा रही है और इसे और बढ़ाया जाएगा।

दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों के बारे में पूछ जाने पर जैन ने कहा, ‘‘दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं होगा और इसकी जरूरत नहीं है। हमने पहले के लॉकडाउन से सीखा है। हालांकि कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।"

सोमवार को जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चरम स्थिति निकल गई है।

एलएनजेपी अस्पताल में स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘‘और बिस्तर जल्द जोड़े जाएंगे। हमारे पास अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown will not be imposed, some crowded areas may be banned: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे