Lockdown: 12 मई से ट्रेनों का संचालन हो सकता है शुरू, रेलवे ने सेवा शुरू करने के बारे में दी ये अहम जानकारी

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 08:52 PM2020-05-10T20:52:24+5:302020-05-10T21:03:58+5:30

लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से रेलवे सेवा प्रारंभ करने को लेकर योजना बना रही है।

Lockdown: Trains can start operating from May 12, the railway gave this important information about starting the service | Lockdown: 12 मई से ट्रेनों का संचालन हो सकता है शुरू, रेलवे ने सेवा शुरू करने के बारे में दी ये अहम जानकारी

सांकेतिक तस्वीर

Highlights12 मई से सिर्फ कुछ ट्रेनों को काफी सावधानी के साथ चलाने का रेलवे योजना बना रही है।पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर आदि जगहों से नई दिल्ली को जोड़ने वाली कुछ ट्रेन चलाई जाएंगी।

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे 12 मई 2020 से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की योजना तैयार कर रही है। इस बारे में मीडिया से जानकारी साझा करते हुए भारतीय रेलवे ने कहा है कि शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों (30 वापसी यात्रा) के साथ चलाई जाएंगी।

ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।

इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। रेल मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। 

इस बारे में रेलवे ने कई खास नियम साझा किए हैं। रेल मंत्रालय की मानें तो यात्रियों को चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।

रेलवे के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद ही रहेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट, काउंटर टिकट नहीं जारी किए जाएंगे।

बता दें कि आज ही रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे लॉकडाउन में फंसे सभी लोगों को जल्द गंतव्य तक पहुंचाने की प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे ट्रेनें चलाने की इजाजत दें ताकि फंसे हुए मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि रेलवे कम समय के नोटिस पर हर रोज 300 श्रमिक एक्सप्रेस चलाने में सक्षम है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस तरह की रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखने के बाद रेल मंत्री ने यह अपील की है।

पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर प्रतिदिन 300 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए बीते छह दिनों से तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि अपने फंसे श्रमिकों को निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि अगले तीन-चार दिनों में हम उन सभी को वापस घर पहुंचा सकें।’’

 

Web Title: Lockdown: Trains can start operating from May 12, the railway gave this important information about starting the service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे