Lockdown: ओडिशा सरकार रेहड़ीवालों को देगी 3000 रुपये की आर्थिक सहायता, गरीबों को पका हुआ भोजन

By भाषा | Published: March 29, 2020 07:33 AM2020-03-29T07:33:02+5:302020-03-29T07:33:02+5:30

इस घोषणा से एक दिन पहले राज्य सरकारों ने बंद से प्रभावित हुए समाज के कमजोर वर्ग के लिए 2,200 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य भर में 114 शहरी निकायों के अंतर्गत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Lockdown: Odisha govt will provide financial assistance of Rs 3000 to the street vendors, food to poor | Lockdown: ओडिशा सरकार रेहड़ीवालों को देगी 3000 रुपये की आर्थिक सहायता, गरीबों को पका हुआ भोजन

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए लॉकडाउन के दौरान ओडिशा के शहरी इलाकों में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता और ग्रामीण क्षेत्र के दस लाख लोगों पका हुआ भोजन मुहैया कराया जाएगा। इस घोषणा से एक दिन पहले राज्य सरकारों ने बंद से प्रभावित हुए समाज के कमजोर वर्ग के लिए 2,200 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।

कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए लॉकडाउन के दौरान ओडिशा के शहरी इलाकों में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता और ग्रामीण क्षेत्र के दस लाख लोगों पका हुआ भोजन मुहैया कराया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को यह घोषणा की।

इस घोषणा से एक दिन पहले राज्य सरकारों ने बंद से प्रभावित हुए समाज के कमजोर वर्ग के लिए 2,200 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य भर में 114 शहरी निकायों के अंतर्गत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे 65,000 पंजीकृत रेहड़ीवाले लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त बंद के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के गरीब से भी ज्यादा गरीब सौ से दो सौ चिन्हित लोगों को प्रतिदिन पका हुआ भोजन दिए जाने की भी घोषणा की गयी। पटनायक ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं भोजन पका कर गरीबों में वितरण करने का कार्य करेंगी जिसके बाद लोग भोजन अपने घर ले जा कर खा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे दस लाख गरीब और असहाय लोग लाभान्वित होंगे। 

Web Title: Lockdown: Odisha govt will provide financial assistance of Rs 3000 to the street vendors, food to poor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे