Lockdown: शराब की लत लगी तो बीयर समझ बोतल में रखा एसिड पी गया अधेड़, मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2020 07:12 AM2020-04-16T07:12:24+5:302020-04-16T07:12:24+5:30

राजधानी में लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें बंद होने से लोगों को न तो शराब मिल रही है और न ही बीयर. बंद के कारण घर में बीयर की एक बोतल में रखे एसिड को एक अधेड़ ने बीयर समझा और पी लिया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

Lockdown: middle aged man drinks acid thinking of beer bottle mistakenly, dies | Lockdown: शराब की लत लगी तो बीयर समझ बोतल में रखा एसिड पी गया अधेड़, मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबंद के कारण घर में बीयर की एक बोतल में रखे एसिड को एक अधेड़ ने बीयर समझा और पी लिया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

राजधानी में लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें बंद होने से लोगों को न तो शराब मिल रही है और न ही बीयर. बंद के कारण घर में बीयर की एक बोतल में रखे एसिड को एक अधेड़ ने बीयर समझा और पी लिया. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

राजधानी के टी. टी. नगर थाना क्षेत्र स्थित शक्ति नगर में रहने वाला सूरज काजलकर लॉकडाउन के चलते शराब दुकानें बंद होने से शराब के लिए परेशान हो गया था. इसी दौरान उसे घर में एक बीयर की बोतल दिखाई दी, जिसमें एसिड भरा था.

दरअसल राजधानी में कई लोकल एसिड विक्रेता बीयर की बोतलों में एसिड भरकर विक्रय करते हैं, यही एक बोतल सुरेश के परिजन भी सफाई के लिए खरीद कर लाए थे. मगर सुरेश ने उसे बीयर समझा और पी लिया.

बाद में उसे पेट में जलन हुई तो उसने परिजनों को सारी बात बताई. इसके बाद परिजन उसे चूना भट्टी स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां पर उसका इलाज चला. इलाज के दौरान सुरेश की मृत्यु हो गई.

Web Title: Lockdown: middle aged man drinks acid thinking of beer bottle mistakenly, dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे