लॉकडाउन : गोवा में 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, कारोबारियों को इस बात की चिंता

By भाषा | Published: May 2, 2020 10:36 AM2020-05-02T10:36:44+5:302020-05-02T10:39:31+5:30

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में लोगों को कुछ रियायतें देने का फैसला किया है. गोवा में कोरोना वायरस के सिर्फ 7 मामले हैं. यहां 4 मई से सामान्य जनजीवन चालू हो जाएगा.

Lockdown: Liquor shops will open in Goa from May 4, traders worry about this | लॉकडाउन : गोवा में 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, कारोबारियों को इस बात की चिंता

लॉकडाउन : गोवा में 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, कारोबारियों को इस बात की चिंता

Highlightsगोवा सरकार का अनुमान है कि शऱाब की ब्रिकी 70 फीसदी कम हो सकती है क्योंकि राज्य में पर्यटक नहीं आ रहे हैं.गोवा में बियर का स्टॉक अगले 10 दिनों में खत्म हो सकता है.

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के संबंध में केंद्र के संशोधित दिशा-निर्देशों से गोवा में शराब की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन व्यापारी शराब का भंडार खत्म होने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि विदेशी सामान के आयात पर प्रतिबंध अभी लागू है।

शराब व्यापारियों के अनुसार, विदेश निर्मित शराब का भंडार अगले दो महीनों में खत्म हो सकता है क्योंकि ज्यादातर स्कॉच व्हिस्की ब्रिटेन से लाई जाती है जबकि कई अन्य तरह की शराब का आयात फ्रांस, स्पेन और इटली से किया जाता है जो इस वैश्विक महामारी से बुरी तरह प्रभावित हैं। गोवा शराब व्यापारी संघ के अध्यक्ष दत्ता प्रसाद नाइक ने बताया कि जब चार मई को दुकानें खुलेंगी तो कम से कम 1,300 शराब की दुकानों में पर्याप्त भंडार होगा। उन्होंने बताया कि हालांकि बीयर का भंडार अगले आठ से 10 दिनों में खत्म हो सकता है क्योंकि गोवा के अपनी सीमाओं को सील करने के बाद पड़ोसी राज्यों से आपूर्ति बाधित है।

नाइक ने बताया कि व्हिस्की के कुछ ब्रांड गोवा में ही बनाए जाते हैं जबकि उसे बनाने का कुछ सामान अन्य राज्यों से मंगाया जाता है, खास तौर से उत्तर प्रदेश से। केंद्र ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पिछले महीने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी जिसके बाद तटीय राज्य में शराब की दुकानें भी बंद थीं। नाइक ने बताया कि एक बार दुकानें खुलने पर शराब की बिक्री 70 प्रतिशत तक कम हो सकती है क्योंकि राज्य में पर्यटकों के आने पर अभी पाबंदी है और स्थानीय लोगों को केवल 30 प्रतिशत शराब की आपूर्ति होती है। 

Web Title: Lockdown: Liquor shops will open in Goa from May 4, traders worry about this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे