VIDEO: जब बीमार पिता को कंधे पर उठाकर 1KM तक दौड़ने पर मजबूर हुआ बेटा, जानें पुलिसवालों ने क्या किया था

By गुणातीत ओझा | Published: April 16, 2020 08:45 AM2020-04-16T08:45:37+5:302020-04-16T12:56:27+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन कहीं-कहीं लोगों को असहाय कर दे रहा है। लॉकडाउन के चलते एक बेटा अपने पिता को कंधे पर उठाकर अस्पताल से एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा, क्योंकि पुलिस ने उसे ऑटोरिक्शा अस्पताल तक ले जाने की अनुमति नहीं दी। मानवता को तार-तार कर देने वाली यह घटना केरल के पुनालुर क्षेत्र की है।

Lockdown latest news Kochi man carries father on shoulders after vehicle stopped from plying amid lockdown | VIDEO: जब बीमार पिता को कंधे पर उठाकर 1KM तक दौड़ने पर मजबूर हुआ बेटा, जानें पुलिसवालों ने क्या किया था

Kerala Lockdown: पिता को कंधे पर उठाकर एक किलोमीटर तक दौड़ा बेटा।

Highlightsकेरल में लॉकडाउन के चलते एक बेटा अपने पिता को कंधे पर उठाकर अस्पताल से एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा, क्योंकि पुलिस ने उसे ऑटोरिक्शा अस्पताल तक ले जाने की अनुमति नहीं दी।मानवता को तार-तार कर देने वाली यह घटना केरल के पुनालुर क्षेत्र की है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन कहीं-कहीं लोगों को असहाय कर दे रहा है। लॉकडाउन के चलते एक बेटा अपने पिता को कंधे पर उठाकर अस्पताल से एक किलोमीटर तक दौड़ता रहा, क्योंकि पुलिस ने उसे ऑटोरिक्शा अस्पताल तक ले जाने की अनुमति नहीं दी। मानवता को तार-तार कर देने वाली यह घटना केरल के पुनालुर क्षेत्र की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटा अपने बीमार पिता को कंधे पर लेकर दौड़ रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों से अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा है।

केरल में कुलथुपुझा के रहने वाले रॉय ऑटोरिक्शा चालक हैं। कुछ दिन पहले पिता की तबीयत खराब होने पर रॉय ने उन्हें पुनालुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को अस्पताल से छट्टी मिलने के बाद रॉय अपने पिता को लेने ऑटोरिक्शा से जा रहे थे। रॉय ने बताया कि अस्पताल से एक किलोमीटर पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया और लॉकडाउन में वाहन चलाने के जरूरी दस्तावेज मांगने लगी। दस्तावेज न होने के कारण पुलिस ने रॉय को अस्पताल तक ऑटोरिक्शा नहीं ले जाने दिया। जिसके चलते रॉय पैदल ही अस्पताल गए और वहां से अपने पिता को कंधे पर उठाकर ऑटोरिक्शा तक ले आए। 

रॉय द्वारा अपने पिता को कंधे पर उठाकर दौड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर यूजर्स पुलिस की आलोचना करते नहीं थक रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए पुलिस द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के लिए आलोचना की।

Web Title: Lockdown latest news Kochi man carries father on shoulders after vehicle stopped from plying amid lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे