Lockdown extension: लॉकडाउन के कारण यूपी के महाराजगंज में फंसा फ्रांसीसी परिवार, सड़क मार्ग से दुनिया भ्रमण पर निकले थे

By भाषा | Published: April 16, 2020 03:08 PM2020-04-16T15:08:51+5:302020-04-16T15:08:51+5:30

कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास से संपर्क कर वीजा अवधि बढ़ाई गई। आगामी आठ माह में इनकी नेपाल, म्यांमार, इंडोनेशिया, थाईलैंड मलेशिया होते पुन: फ्रांस जाने की योजना है।

Lockdown extension French families trapped Maharajganj UP world tour road | Lockdown extension: लॉकडाउन के कारण यूपी के महाराजगंज में फंसा फ्रांसीसी परिवार, सड़क मार्ग से दुनिया भ्रमण पर निकले थे

फ्रांसीसी परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं और ये सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। (file photo)

Highlightsफ्रांस के टोलोस शहर के रहने वाले पल्लारेज पैट्रिस, उनकी पत्नी वर्जीनी, बेटियां ओफेली और लोला तथा पुत्र टॉम फरवरी से यात्रा पर निकले थे। बेहतर जगह ठहराने की कोशिश कर रहा था लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे जंगल के निकट इस मंदिर में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं।

गोरखपुरः सड़क रास्ते से यात्रा पर निकले फ्रांस के एक परिवार को लॉकडाउन के चलते महाराजगंज के सिंघौरा गांव में रुकने पर मजबूर होना पड़ा है।

यह परिवार फरवरी से अपने चारपहिया वाहन से यात्रा पर निकला था लेकिन जब ये नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाले थे तो उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में महाराजगंज जिले में रोक लिया गया।

प्रशासन ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और ये सभी स्वस्थ पाये गये। नौतनवा के एसडीएम जसवीर सिंह ने बताया कि फ्रांस के टोलोस शहर के रहने वाले पल्लारेज पैट्रिस, उनकी पत्नी वर्जीनी, बेटियां ओफेली और लोला तथा पुत्र टॉम फरवरी से यात्रा पर निकले थे।

जब वे नेपाल की सीमा में प्रवेश करने वाले थे तभी लॉकडाउन प्रारंभ हो गया और सीमायें सील कर दी गयीं। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन्हें लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के निकट गांव के एक मंदिर में ठहरा दिया गया। सिंह के अनुसार प्रशासन इन्हें खाने-पीने का सामान उपलब्ध करा रहा है और उनकी जांच भी कराई गयी जिसमें वे स्वस्थ पाये गये।

सिंह के अनुसार प्रशासन इन लोगों को किसी बेहतर जगह ठहराने की कोशिश कर रहा था लेकिन इन लोगों ने कहा कि वे जंगल के निकट इस मंदिर में ज्यादा बेहतर महसूस कर रहे हैं। महाराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि इस बारे में फ्रांस के दूतावास को बता दिया गया है और उन्होंने इनकी वीजा अवधि बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि हम फ्रांसीसी परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं और ये सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 

 

Web Title: Lockdown extension French families trapped Maharajganj UP world tour road

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे