मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

By भाषा | Published: June 11, 2021 10:32 PM2021-06-11T22:32:11+5:302021-06-11T22:32:11+5:30

Lockdown extended till June 21 in Meghalaya's East Khasi Hills district | मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया

शिलांग, 11 जून मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की। जिले में अब 21 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। संगमा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पूर्वी खासी हिल्स में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।’’

अन्य जिलों के उपायुक्तों को मौजूदा कोविड प्रतिबंधों में छूट प्रदान करने का निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। संगमा ने ट्विटर पर कहा कि उपायुक्तों द्वारा उचित समझे जाने पर कुछ ढील दी जाएगी।

मेघालय में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,100 पर पहुंच गई। राज्य में इस महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended till June 21 in Meghalaya's East Khasi Hills district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे