Lockdown 4.0: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया, उद्धव सरकार ने किया ऐलान

By अनुराग आनंद | Published: May 17, 2020 01:31 PM2020-05-17T13:31:34+5:302020-05-17T14:04:46+5:30

उद्धव ठाकरे सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Lockdown extended in Maharashtra till 31 May, Uddhav government announced | Lockdown 4.0: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया, उद्धव सरकार ने किया ऐलान

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

Highlightsदेश भर में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से देश भर में सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।

मुंबई: देश भर में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने की खबर है। उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है।

एनडीटीवी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के हर रोज आ रहे हजरों मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण प्रदेश के दूसरे हिस्से में तेजी से न फैले इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है। 

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर में लगातार तेजी से फैलती जा रही है। देश में भी कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों केक साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90927 तक पहुंच गई है। वहीं इस घातक वायरस की चपेट में आकर 2872 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में अब तक 34109 रोगी कोरोनो को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। इस समय 53,035 रोगियों का देश के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, महाराष्ट्र में अब तक कोरोनो से मरने वालों की संख्या सर्वाधिक 1068 रिकॉर्ड की गई है। इनमें से 49 मौतें बीते चौबीस घंटों के दौरान हुई हैं। राज्य में संक्रमण के 438 नए मामले मिले। राहत की बात यह रही कि राजधानी में शनिवार को 408 लोग ठीक हुए हैं। 

गांवों में भी पहुंच रहा कोरोना

उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा,बिहार सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 के नए मामले आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई। आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नये मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं।

देश के बड़े शहरों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब

देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है जिनमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं ।

Web Title: Lockdown extended in Maharashtra till 31 May, Uddhav government announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे