लॉकडाउन में बड़ी राहत: सभी प्राइवेट क्लीनिक खोलने की छूट, एंबुलेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत

By निखिल वर्मा | Published: May 11, 2020 10:39 AM2020-05-11T10:39:51+5:302020-05-11T10:55:56+5:30

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन है और यह 17 मई 2020 तक जारी रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दे रही है.

lockdown exception opening of all private clinics with all medical staff | लॉकडाउन में बड़ी राहत: सभी प्राइवेट क्लीनिक खोलने की छूट, एंबुलेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2206 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गईभारतीय रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देना जारी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्य के सचिवों को अनुमति दी है कि प्राइवेट क्लीनिक खोलने की अनुमति दें। इसके अलावा एंबुलेंस और हेल्थ कर्मियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने की भी इजाजत होगी। केंद्रीय गृह सचिव ने इसके लिए राज्यों से रास्ता निकालने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ की आवाजाही पर कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर आपत्ति जताई है और कहा है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 मई) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन कैसे खत्म किया जाए और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की जा सकती है। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक है। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी।

12 मई से चलेंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है।  शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी। बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि आरक्षण के दौरान प्राप्त टिकटों पर ‘क्या करें और क्या ना करें’स्पष्ट रूप से लिखा होगा। कोविड-19 राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं।

कई जगह पैदल ही मजदूरों के जाने की खबर पर केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि अगर प्रवासी मजदूर पैदल जाते दिखें तो उन्हें समझाकर पास के शेल्टर में ले जाएं और वहां खाने-पीने का प्रबंध करें। इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन या बस से उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। 

जानें कौन से हैं वह 15 शहरें, जहां के लिए दिल्ली से चलेगी ट्रेन 

भारतीय रेलवे ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा। ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है। गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना वायरस के कारण 97 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही सोमवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 2206 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई। ये मौतें रविवार सुबह से सोमवार सुबह के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 44029 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 20916 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

Web Title: lockdown exception opening of all private clinics with all medical staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे