Lockdown: गूगल ने स्थानीय मीडिया की मदद के लिये कोष का गठन किया, 29 अप्रैल तक मांगे आवेदन

By भाषा | Published: April 16, 2020 06:22 AM2020-04-16T06:22:11+5:302020-04-16T06:22:11+5:30

अमेरिकी कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब आर्थिक कामकाज ठप होने और विज्ञापनों में कटौती के कारण कई मीडिया प्रतिष्ठान मुश्किल में हैं।

Lockdown due to Coronavirus: Google set up fund to help local media, Applications sought by 29 April | Lockdown: गूगल ने स्थानीय मीडिया की मदद के लिये कोष का गठन किया, 29 अप्रैल तक मांगे आवेदन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज जारी रखने को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों की मदद के लिये वह आपात कोष शुरू करेगी। गूगल ने कोष की राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि वह छोटे मीडिया से लेकर बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों को वित्तीय मदद देगी।

दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कामकाज जारी रखने को लेकर संघर्ष कर रहे स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठानों की मदद के लिये वह आपात कोष शुरू करेगी।

गूगल ने कोष की राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि वह छोटे मीडिया से लेकर बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों को वित्तीय मदद देगी।

अमेरिकी कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब आर्थिक कामकाज ठप होने और विज्ञापनों में कटौती के कारण कई मीडिया प्रतिष्ठान मुश्किल में हैं।

गूगल न्यूज के उपाध्यक्ष रिचर्ड गिंगरास ने एक बयान में कहा कि स्थानीय खबर लोगों और समुदाय को आसपास की घटनाओं से जुड़े रहने को लेकर महत्वपूर्ण संसाधन है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज ये मीडिया प्रतिष्ठान और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये लोगों को स्थानीय ‘लॉकडाउन’ (बंद), रहने के स्थान आदि के बारे में अहम सूचना दे रहे हैं....।’

गिंगरास ने कहा कि इस कोष से मीडिया प्रतिष्ठान संकट के समय और बेहतर खबर लोगों तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिये मीडिया प्रतिष्ठानों से 29 अप्रैल तक आवेदन देने को कहा गया है।

Web Title: Lockdown due to Coronavirus: Google set up fund to help local media, Applications sought by 29 April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे