Lockdown: घरेलू हवाई यात्रा से प्रतिबंध हटा, यात्री उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ

By भाषा | Published: May 21, 2020 12:00 AM2020-05-21T00:00:09+5:302020-05-21T00:00:09+5:30

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''मैं लॉकडाउन में नियमों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के पैरा 2 (i) में संशोधन कर घरेलू हवाई यात्रा को प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटाने का आदेश देता हूं। भारत सरकार, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के मंत्रालय तथा विभाग इसका सख्ती से पालन करें।''

Lockdown: Ban on domestic air travel lifted, paving the way for passenger flights | Lockdown: घरेलू हवाई यात्रा से प्रतिबंध हटा, यात्री उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगृह मंत्रालय ने बुधवार को घरेलू हवाई यात्रा को लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटा दिया, जिसके साथ ही नियमित वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ हो गया। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की हैसियत से इस संबंध में आदेश जारी किया।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को घरेलू हवाई यात्रा को लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटा दिया, जिसके साथ ही नियमित वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन का रास्ता साफ हो गया।

केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत गठित राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष की हैसियत से इस संबंध में आदेश जारी किया।

भारत में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से सभी निर्धारित वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर रोक लगी है।

भल्ला की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ''मैं लॉकडाउन में नियमों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के पैरा 2 (i) में संशोधन कर घरेलू हवाई यात्रा को प्रतिबंधित गतिविधियों की सूची से हटाने का आदेश देता हूं। भारत सरकार, राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों के मंत्रालय तथा विभाग इसका सख्ती से पालन करें।''

आदेश में यह भी कहा कि हवाई अड्डों के संचालन और यात्रियों की हवाई यात्रा के लिए विस्तृत दिशा निर्देश नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए जाएंगे।

Web Title: Lockdown: Ban on domestic air travel lifted, paving the way for passenger flights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे