लॉकडाउन के बावजूद शख्स ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से पूछा- 2 किलोमीटर दूर दोस्त के घर जा सकता हूं, पुलिस ने दिया ये जवाब

By अनुराग आनंद | Published: March 25, 2020 05:23 PM2020-03-25T17:23:06+5:302020-03-25T17:23:06+5:30

लोगों से कोरोना नाम के इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा घर में रहने की अपील की जा रही है। 

lockdown: a person tweeted and asked Delhi Police - 2 km away can go to friend's house, the police gave this answer | लॉकडाउन के बावजूद शख्स ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस से पूछा- 2 किलोमीटर दूर दोस्त के घर जा सकता हूं, पुलिस ने दिया ये जवाब

दिल्ली पुलिस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में बुधवार शाम खबर लिखने तक 562 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।मौतों के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए इटली के बाद स्पेन दूसरे नंबर आ गया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देखते हुए अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके बाद देशभर में लोगों से लगातार प्रशासन व सरकार घर में रहने की अपील कर रही है।

इसी बीच दिल्ली के एक शख्स ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग कर लिखा, सर दो किलोमीटर से कम की दूरी पर मेरे दोस्त का घर है क्या मैं दोस्त के घर जा सकता हूं? किसी काम से?

शख्स के इस ट्वीट का जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, अगर सच्चे दोस्त हो तो घर पे रहो। वीडियो कॉल कर लो। सोशल मीडिया पर लगातार स्टे एट होम का टैग ट्रेंड कर रहा है। लोगों से कोरोना नाम के इस महामारी से बचने के लिए घर में रहने की अपील की जा रही है। 

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में बुधवार शाम खबर लिखने तक 562 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, चीन और इटली के बाद अब स्पेन में कोविड-19 से मौतें हो रही हैं।

मौतों के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए इटली के बाद स्पेन दूसरे नंबर आ गया है। यहां 25 मार्च को 443 लोगों की मौत हुई है जबकि 5500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

ईरान में मृतकों की संख्या 2000 पार
ईरान के लिए बुधवार का दिन बेहद बुरा है। यहां 2200 नए केस मिले हैं जबकि 143 लोगों की मौत हुई है। आज दुनिया भर में कोरोना वायरस के 12 हजार से ज्यादा संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। खबर लिखे जाने तक 713 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 19600 मौतें
कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 194 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 4.34 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 19600 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

Web Title: lockdown: a person tweeted and asked Delhi Police - 2 km away can go to friend's house, the police gave this answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे