दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और पुणे सहित देश के 13 शहरों में लागू किया जा सकता है लॉकडाउन-5, कैबिनेट सचिव ने PMO को भेजी रिपोर्ट

By हरीश गुप्ता | Published: May 29, 2020 06:57 AM2020-05-29T06:57:46+5:302020-05-29T06:58:22+5:30

भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। देश के 13 शहरों में लॉकडाउन - 5 को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन शहरों के नगर निगम आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ गुरुवार को ऑनलाइन बैठक भी की।

Lockdown 5 may implemented in 13 cities including Mumbai, Thane, Pune, Delhi | दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और पुणे सहित देश के 13 शहरों में लागू किया जा सकता है लॉकडाउन-5, कैबिनेट सचिव ने PMO को भेजी रिपोर्ट

देश के 13 शहरों में बढ़ेगा लॉकडाउन! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, इंदौर, मुंबई समेत 13 शहरों में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउनलॉकडाउन-5 की तैयारी, पीएमओ को भेजी गई रिपोर्ट, प्रधानमंत्री लेंगे फैसला

देश में कोविड - 19 के 70 % मामले 13 शहरों से हैं. माना जा रहा है कि लॉकडाउन - 5 इन्हीं शहरों में लागू किया जा सकता है. इनमें महाराष्ट्र के तीन शहर ठाणे, मुंबई और पुणे शामिल है. अन्य दस शहरों में दिल्ली/ नई दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता/ हावड़ा, इंदौर (मध्यप्रदेश), जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर (तमिलनाडु) शामिल है.

इन शहरों में महामारी की मौजूदा स्थिति और लॉकडाउन - 5 लगाने को लेकर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने इन शहरों के नगर निगम आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ गुरुवार को ऑनलाइन बैठक की. प्राप्त जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिव ने अपनी रिपोर्ट 'पीएमओ' में भेज दी है. प्रधानमंत्री इस मामले में फैसला कर सकते हैं.

राज्यों को स्थिति के अनुसार फैसले लेने का अधिकार दिया जा सकता है. केंद्र ने प्रतिबंधित जोन को सही तरीके से निर्धारित करने पर जोर दिया है. नगर निगम किसी रिहायशी इलाके, थाना क्षेत्र आदि को प्रतिबंधित इलाका घोषित कर सकता है. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों एवं प्रधान सचिवों ने भी भाग लिया.

शहरी बस्तियों के लिए दिशा निर्देश: केंद्र सरकार ने शहरी बस्तियों में कोविड- 19 से निपटने को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश दिए हैं. बैठक में इसपर चर्चा हुई. इनमें घर-घर जाकर संदिग्ध संक्रमितों का पता लगाने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, अत्यधिक जोखिम वाले कारकों पर काम करने, मौत की दर और जांच की संख्या इत्यादि को ध्यान में रखा गया है. सामाजिक दूरी, क्वारंटाइन के नियम, निषिद्ध और बफर जोन निर्धारण करने वाले कारकों पर भी चर्चा हुई.

Web Title: Lockdown 5 may implemented in 13 cities including Mumbai, Thane, Pune, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे