Lockdown 4.0: देश में 2 सप्ताह के लिए बढ़ेगा लॉकडाउन!, 31 मई तक रह सकता है लागू, कुछ देर में ऐलान

By अनुराग आनंद | Published: May 17, 2020 05:12 PM2020-05-17T17:12:25+5:302020-05-17T17:35:05+5:30

पंजाब, महाराष्ट्र व तमिलनाडू सरकार पहले ही अपने राज्यों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है।

Lockdown 4.0: Lockdown extended for 2 weeks in the country, will remain in force till 31 May | Lockdown 4.0: देश में 2 सप्ताह के लिए बढ़ेगा लॉकडाउन!, 31 मई तक रह सकता है लागू, कुछ देर में ऐलान

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsआज महाराष्ट्र ने 31 मई तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला ले चुकी है।देश में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले 2 सप्ताह (14 दिनों ) के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला ले सकती है। इस तरह अब 31 मई तक देश भर में लॉकडाउन जारी रह सकता है। हालांकि, इस दौरान केंद्र सरकार कई सुविधाओं में पहले से अधिक छूट दे सकती है। केंद्र सरकार कई सेक्टर में छूट देने को लेकर जल्द दिशा-निर्देश जारी करने वाली है। 

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 17 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मामले 90927 हो चुके हैं। अब तक 2872 लोगों की मौत हुई है, एक्टिव केस 53946 हैं, जबकि 34109 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें चीन में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव की आधिकारिक संख्या 82,941 है। कोरोना के मामलों में कमी और अंकुश को न देखते हुए पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड19 के 4,987 मामले सामने आए, ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। सरकार आज लॉकडाउन 4 (lockdown 4.0) का नियम जारी कर सकती है।

COVID-19: दुनिया में 47 लाख से ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 4,721,851 हो गए हैं। अब तक 313,260 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 1,812,164 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में 1,507,773 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 90,113 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Lockdown 4.0: Lockdown extended for 2 weeks in the country, will remain in force till 31 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे