लॉकडाउन 4: खट्टर सरकार का ऐलान, हरियाणा में राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय बस सेवाएं 19 मई से शुरू होगी

By भाषा | Published: May 19, 2020 05:13 AM2020-05-19T05:13:09+5:302020-05-19T05:13:09+5:30

इस बीच, केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को चौथे चरण के दौरान सार्वजनिक परिवहन शुरू किए जाने के साथ ही सेक्टर-17 समेत अधिक दुकानें खोले जाने की घोषणा की।

Lockdown 4: Khattar government announced, in-state and inter-state bus services will start from May 19 in Haryana | लॉकडाउन 4: खट्टर सरकार का ऐलान, हरियाणा में राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय बस सेवाएं 19 मई से शुरू होगी

लॉकडाउन 4: खट्टर सरकार का ऐलान, हरियाणा में राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय बस सेवाएं 19 मई से शुरू होगी

Highlightsआवश्यक गतिविधियों को छोड़ कर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लोगों की आवाजही पर सख्त पाबंदी रहेगी। गैर-निषिद्ध क्षेत्र ऑरेंज जोन में आएंगे और ऐसे क्षेत्रों में सभी गैर-प्रतिबंधित गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 19 मई से राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। खट्टर ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू हुआ है और गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक पिछले चरण में दी गई ढील की तुलना में इस बार छूट के दायरे को और अधिक विस्तार दिया गया है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, '' 19 मई से राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय बस सेवाओं की अनुमति रहेगी।'' एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद खट्टर ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गैर-निषिद्ध क्षेत्र ऑरेंज जोन में आएंगे और ऐसे क्षेत्रों में सभी गैर-प्रतिबंधित गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

इस बीच, केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को चौथे चरण के दौरान सार्वजनिक परिवहन शुरू किए जाने के साथ ही सेक्टर-17 समेत अधिक दुकानें खोले जाने की घोषणा की। हालांकि, आवश्यक गतिविधियों को छोड़ कर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लोगों की आवाजही पर सख्त पाबंदी रहेगी। 

Web Title: Lockdown 4: Khattar government announced, in-state and inter-state bus services will start from May 19 in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे