Lockdown 4: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी यात्री उड़ानों पर रोक बरकरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2020 07:37 PM2020-05-17T19:37:04+5:302020-05-17T20:07:17+5:30

भारत में अभी तक 90,000 से ज्यादा कोविड-19 मामले सामने आये हैं जिसमें करीब 3000 लोग जान गंवा चुके हैं...

Lockdown 4: Air travel, Metro rail services will continue to reamain prohibited | Lockdown 4: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी यात्री उड़ानों पर रोक बरकरार

Lockdown 4: 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी यात्री उड़ानों पर रोक बरकरार

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाई जा चुकी है। गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस दौरान घरेलू हवाई एंबुलेंस को छोड़कर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक बरकरार रहेगी। वहीं मेट्रो रेल सेवाएं समेत स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे।

एनडीएमए ने एक आदेश में कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को देशभर में 14 दिन के लिए बढ़ाने की जरूरत है। एनडीएमए के सदस्य सचिव जी.वी.वी. शर्मा ने कहा कि आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के प्रवधान 6(2)(आई) के तहत प्राप्त अधिकार का उपयोग करते हुए एनडीएमए भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों और राज्य के प्राधिकारों को लॉकडाउन के तहत लागू नियमों को 31 मई तक जारी रखने का निर्देश देता है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। उसके बाद उन्होंने 24 मार्च को अपने संबोधन में कहा कि देश में 25 मार्च से 21 दिन के लिए लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन उन्होंने इसे बढ़ाकर पहले तीन मई और फिर 17 मई कर दिया। आज के एनडीएमए के आदेश के साथ सोमवार से लॉकडाउन 4 शुरू हो जाएगा।

कोविड-19 से अभी तक देश में 2,872 लोगों की मौत हुई है वहीं रविवार सुबह तक 90,927 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Web Title: Lockdown 4: Air travel, Metro rail services will continue to reamain prohibited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे