Lockdown: दिल्ली पुलिस के पास आई 3,800 कॉल, 68 ऐसे लोगों ने फोन किया जिनके पास भोजन या पैसे नहीं थे

By भाषा | Published: March 29, 2020 05:54 AM2020-03-29T05:54:25+5:302020-03-29T05:54:25+5:30

पुलिस ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के घर तक सीधे सहायता पहुंचाने के लिए उनकी सूचना गैर सरकारी संगठनों को दी गयी। उन्होंने कहा कि कुल 32 कॉल ऐसे लोगों की ओर से आई जिन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

Lockdown: 3,800 calls received by Delhi Police during, 68 people did not have food or money | Lockdown: दिल्ली पुलिस के पास आई 3,800 कॉल, 68 ऐसे लोगों ने फोन किया जिनके पास भोजन या पैसे नहीं थे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 3,800 कॉल आई, जिसमें से 68 कॉल उन लोगों ने किए जिनके पास भोजन या पैसे नहीं थे......32 कॉल उन लोगों ने किए जिन्हें चिकित्सा की जरूरत थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 3,800 कॉल आई, जिसमें से 68 कॉल उन लोगों ने किए जिनके पास भोजन या पैसे नहीं थे और 32 कॉल उन लोगों ने किए जिन्हें चिकित्सा की जरूरत थी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चौबीस घंटे के हेल्पलाइन नंबर 011-23469526 पर शनिवार तक कुल 3,796 कॉल आई। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से शनिवार अपराह्न दो बजे तक पुलिस को 1,156 कॉल प्राप्त हुई जिनमें से 419 कॉल दिल्ली के बाहर से की गयी थी।

दिल्ली के बाहर से की गयी कॉल की सूचना संबंधित राज्यों के हेल्पलाइन नंबर को भेज दी गयी। कुल 68 कॉल ऐसे लोगों की ओर से आई जिनके पास खाने को कुछ नहीं था और उनके पास पैसे भी नहीं थे।

पुलिस ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के घर तक सीधे सहायता पहुंचाने के लिए उनकी सूचना गैर सरकारी संगठनों को दी गयी। उन्होंने कहा कि कुल 32 कॉल ऐसे लोगों की ओर से आई जिन्हें चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

पुलिस ने डॉक्टरों की सहायता से उन लोगों की समस्या का निराकरण किया और आपातकालीन परिस्थिति से निपटने का परामर्श भी दिया। आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाने के वास्ते पास बनवाने के लिए 423 कॉल प्राप्त हुईं, जिन्हें संबंधित पुलिस उपायुक्त कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई। पुलिस ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित मामलों की सात कॉल प्राप्त हुई जिन्हें कोरोना वायरस हेल्पलाइन की जानकारी दी गयी।

 

Web Title: Lockdown: 3,800 calls received by Delhi Police during, 68 people did not have food or money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे