गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को, 3.04 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

By भाषा | Published: February 27, 2021 09:45 PM2021-02-27T21:45:26+5:302021-02-27T21:45:26+5:30

Local body elections in Gujarat on Sunday, 3.04 crore voters to exercise franchise | गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को, 3.04 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को, 3.04 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे

अहमदाबाद, 27 फरवरी गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में रविवार को मतदान कराया जायेगा और मतगणना दो मार्च को होगी । राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिये मतदान कराया जायेगा । इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटे शामिल हैं। इन चुनावों के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाये गये हैं ।

उन्होंने बतायाा कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे । अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है । उन्होंने बताया कि इसके लिये 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को तथा 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जायेगा ।

पिछले कुछ सालों से भारतीय जनता पार्टी का इन चुनावों में प्रभाव रहा है। कांग्रेस का मानना है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण भाजपा से लोगों का मोहभंग हुआ है और इससे पार्टी को वापसी करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local body elections in Gujarat on Sunday, 3.04 crore voters to exercise franchise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे