एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी जारी, एक जवान शहीद, एक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 1, 2020 12:10 PM2020-10-01T12:10:38+5:302020-10-01T12:10:38+5:30

पाकिस्तान की तरफ से सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 120 एमएम के मोर्टार बरसाए गए।

LOC continues firing from Pakistan, one young martyr, one injured | एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी जारी, एक जवान शहीद, एक जख्मी

पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में शहीद जवान करनैल सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsएलओसी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध को बनाने का कार्य शुरू होते ही पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी जाती है।कृष्णा घाटी में पाक द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए।

जम्मू: एलओसी पर पाक सेना की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है। जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को भी जबरदस्त क्षति पहुंची है। भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है तथा एक अन्य जख्मी हो गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया है। प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कल देर रात कृष्णा घाटी में पाक द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गए। कल रात मेंढर सब डिवीजन के मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की।

सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 120 एमएम के मोर्टार बरसाए। सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। एलओसी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है। देर रात गोलाबारी जारी थी।

जानकारी के अनुसार, रात को पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। इससे पहले कल सुबह भी तड़के पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की थी। 

अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी रेंजर्स ने करीब सात घंटे गोलाबारी कर बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाया। कल रात दस बजे से लेकर आज सुबह पांच बजे तक पाकिस्तान की पप्पू चक पोस्ट से 25 चिनाब के रेंजर्स ने गोलाबारी कर बीएसएफ की करोल मात्रयां को निशाना बनाया। जिसका बीएसएफ ने भी करारा जवाब दिया। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

दरअसल, सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध को बनाने का कार्य शुरू होते ही पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी जाती है। इसके अलावा गोलाबारी की आड़ में पाकिस्तान घुसपैठ कराने की ताक में भी रहता है। इसके पहले कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार की पूरी रात रुक-रुककर गोलाबारी होती रही। भारतीय क्षेत्र में इसका कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Web Title: LOC continues firing from Pakistan, one young martyr, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे