भूमिपूजन से पहले बोले लालकृष्ण आडवाणी- कल का दिन ऐतिहासिक, मेरे जीवन का एक सपना हो रहा है पूरा

By अनुराग आनंद | Published: August 4, 2020 09:12 PM2020-08-04T21:12:31+5:302020-08-04T21:19:55+5:30

लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का आधारशिला रखना मेरे ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है।

LK Advani said before Bhumi Pujan - Tomorrow is a historic day, a dream of my life is being fulfilled | भूमिपूजन से पहले बोले लालकृष्ण आडवाणी- कल का दिन ऐतिहासिक, मेरे जीवन का एक सपना हो रहा है पूरा

लाल कृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)

Highlightsलाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।लाल कृष्ण आडवाणी को उम्र अधिक होने का हवाला देकर आमंत्रण नहीं भेजा गया है। मोहन भागवत और बाबा रामदेव समेत कुल 175 मेहमानों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। 

नई दिल्ली:राम मंदिर निर्माण से पहले भूमि पूजन का कार्यक्रम कल (बुधवार) अयोध्या में होना है। इस कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं।इस बीच पूर्व उप प्रधानमंत्री व राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में रथ यात्रा करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि कल का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।

इसके साथ ही भाजपा नेता आडवाणी ने कहा कि मेरे जीवन का एक सपना अयोध्या में कल पूरा होने जा रहा है।लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि PM मोदी श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में मंदिर के निर्माण की आधारशिला रख रहे हैं। यह वास्तव में मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक दिन है।

राम के लिए एक भव्य मंदिर BJP के लिए एक इच्छा और मिशन रहा है

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर श्री राम के लिए एक भव्य मंदिर BJP के लिए एक इच्छा और मिशन रहा है। कई बार महत्वपूर्ण सपनों को पूरा होने में लंबा वक्त लगता है, लेकिन जब भी पूरे होते हैं, इंतजार सार्थक हो जाता है।

आडवाणी ने कहा कि मेरा एक ऐसा ही सपना पूरा होने जा रहा है। पीएम राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं। यह मेरे साथ-साथ सभी भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक और भावुक दिन है। 

राम मंदिर के भूमि पजून से पहले बोले बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने यह भी कहा कि खुश हूं कि राम मंदिर आंदोलन में किस्मत से मुझे 1990 में राम रथ यात्रा के रूप में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। 

राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा: आडवाणी

इसके साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि मेरा मानना है कि राम मंदिर सशक्त, संपन्न और सौहार्दपूर्ण राज्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां पर सभी को न्याय मिलेगा और कोई अलग-थलग नहीं होगा।

बता दें कि इस का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उम्र का हवाला देकर लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रण नहीं भेजा गया है। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने कहा कि दोनों वृद्ध नेता ऑनलाइन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनका कोरोना महामारी के दौर में उम्र के हिसाब से कार्यक्रम में हिस्सा लेना सही नहीं है।

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत और बाबा रामदेव समेत कुल 175 मेहमानों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। 

Web Title: LK Advani said before Bhumi Pujan - Tomorrow is a historic day, a dream of my life is being fulfilled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे