Lockdown: असम, मेघालय में केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद शराब की दुकानें बंद

By भाषा | Published: April 15, 2020 11:22 PM2020-04-15T23:22:36+5:302020-04-15T23:22:36+5:30

असम और मेघालय के आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद इनके शटर फिर गिरा दिए गए हैं।

Liquor shops closed in Assam, Meghalaya following the guidelines of the Center | Lockdown: असम, मेघालय में केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद शराब की दुकानें बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsशराब बिक्री की अनुमति देने के दो दिन बाद असम सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस के चलते विस्तारित लॉकडाउन पर केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद अपना आदेश वापस ले लिया और इसके साथ ही राज्य में शराब की दुकानें फिर से बंद हो गईं। वहीं, पड़ोसी राज्य मेघालय में सोमवार से खुली शराब की दुकानों के शटर पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में कोविड-19 का पुष्ट मामला सामने आने के बाद कर्फ्यू के चलते फिर गिर गए।

शराब बिक्री की अनुमति देने के दो दिन बाद असम सरकार ने बुधवार को कोरोना वायरस के चलते विस्तारित लॉकडाउन पर केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद अपना आदेश वापस ले लिया और इसके साथ ही राज्य में शराब की दुकानें फिर से बंद हो गईं।

वहीं, पड़ोसी राज्य मेघालय में सोमवार से खुली शराब की दुकानों के शटर पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में कोविड-19 का पुष्ट मामला सामने आने के बाद कर्फ्यू के चलते फिर गिर गए। राज्य के अन्य जिलों ने भी देश में विस्तारित लॉकडाउन के मद्देनजर इसी तरह के आदेश जारी किए हैं। केंद्रीय गृह मंत्राालय के दिशा-निर्देशों में शराब विनिर्माण और इसकी बिक्री को लेकर कोई ढील नहीं दी गई है।

असम और मेघालय के आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन केंद्र के दिशा-निर्देशों के बाद इनके शटर फिर गिरा दिए गए हैं। केंद्र के दिशा-निर्देशों में शराब, गुटखा, तंबाकू इत्यादि पर कड़ा प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये दिशा-निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद आए हैं।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज सभी मुख्य सचिवों को लिखा कि राज्य/केंद्रशासित प्रदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आने वाले प्रतिबंधों को हल्का नहीं कर सकते। राज्य/केंद्रशासित प्रदेश हालांकि स्थानीय क्षेत्रों की जरूरतों के हिसाब से इन दिशा-निर्देशों से भी कठोर कदम लागू कर सकते हैं।

असम के दो जिलों के उपायुक्तों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिव ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी राज्यों को विशेषकर ये निर्देश दिए कि वे शराब के उत्पादन और बिक्री से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करें।

इसके बाद असम के आबकारी विभाग ने आज शाम सभी उपायुक्तों को शराब की दुकानों और शराब से जुड़े अन्य केंद्रों को राज्य में अनिश्चितकाल तक बंद रखने का निर्देश दिया। मेघालय आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में शराब की दुकानों को बंद करने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Web Title: Liquor shops closed in Assam, Meghalaya following the guidelines of the Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे