शराब नीति घोटाला: बीजेपी ने 'बाहुबली' फिल्म के जरिए मनीष सिसोदिया को बताया शराब विक्रेता, वीडियो साझा कर ली चुटकी

By अंजली चौहान | Published: March 1, 2023 01:37 PM2023-03-01T13:37:37+5:302023-03-01T14:03:13+5:30

दरअसल, वीडियो में सुपर हिट फिल्म 'बाहुबली' के एक सीन को मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर फिल्माया गया है।

Liquor policy scam BJP called Manish Sisodia a liquor seller through the film Bahubali shared the video and took a jibe | शराब नीति घोटाला: बीजेपी ने 'बाहुबली' फिल्म के जरिए मनीष सिसोदिया को बताया शराब विक्रेता, वीडियो साझा कर ली चुटकी

photo credit: BJP twitter

Highlightsमनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी पर बीजेपी ने 'आप' का उड़ाया मजाक बाहुबली फिल्म के सीन का वीडियो शेयर कर ली चुटकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार मुसीबत में पड़ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 'आप' सरकार के दो मुख्यमंत्री घोटाले के मामले में जांच के घेरे में आ गए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में सीबीआई लगातार जांच कर रही है और मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर अन्य सबूतों को जुटाने में लगी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी पर लगातार हमले कर रही भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए शराब नीति में फंसे मनीष सिसोदिया का मजाक उड़ाया है।

दरअसल, वीडियो में सुपर हिट फिल्म 'बाहुबली' के एक सीन को मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर फिल्माया गया है। एक मिनट से बड़े इस क्लिप में मनीष सिसोदिया शराब बेचने वाले के रूप में खड़े हैं और केजरीवाल उन्हें पैसे देकर शराब खरीद रहे हैं। बीजेपी द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

फिल्मी अंदाज में बीजेपी ने 'आप' पर साधा निशाना

बीजेपी के शेयर किए गए वीडियो में मनीष सिसोदिया को एक सराय के शराब परोसने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। वहीं, अरविंद केजरीवाल सराय में जाते हैं और शराब की मांग करते हैं। जब मनीष सिसोदिया उन्हें शराब परोसते हैं तो वह उनसे और ज्यादा शराब मांगते हैं।

इस पर सिसोदिया केजरीवाल से पैसे मांगते हैं और कजेरीवाल सोने के सिक्कों की बरसात कर देते हैं और पूरे सराय की शराब खरीद लेते हैं। इस वीडियो में 'आप' के कई अन्य मंत्रियों को भी दर्शाया गया है। वीडियो के साथ बीजेपी ने कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है, "शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल की ये फिल्म जरूर देखिए..." 

बता दें कि डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद ये वीडियो सामने आया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने एक बयान में कहा था कि सिसोदिया ने गोलमोल जवाब दिए हैं और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं किया है।

इसी वजह से सीबीआई ने मामले की जांच के लिए उन्हें पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। हालांकि, इन आरोपों से आप बार-बार इनकार कर रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये गंदी राजनीति के कारण हो रहा। केंद्र की भाजपा सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रही है। 

Web Title: Liquor policy scam BJP called Manish Sisodia a liquor seller through the film Bahubali shared the video and took a jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे