JEE Main के चौथे सत्र के रिजल्ट घोषित होने की संभावना, ऐसे देख सकते हैं छात्र अपना परिणाम

By वैशाली कुमारी | Published: September 10, 2021 09:20 AM2021-09-10T09:20:48+5:302021-09-10T10:52:38+5:30

JEE Main 2021 सत्र 4 परीक्षा के परिणाम आज, 10 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइटों – jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर घोषित करने की संभावना है।  छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और अन्य विवरण भरने होंगे।

Likely to declare the results of the fourth session of JEE Main | JEE Main के चौथे सत्र के रिजल्ट घोषित होने की संभावना, ऐसे देख सकते हैं छात्र अपना परिणाम

जेईई मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा के परिणाम आज जारी होने कि संभावना है।

Highlightsजेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 11 सितंबर से शुरू होगी एनटीए सत्र 4 के परिणामों के साथ कट-ऑफ और ऑल इंडिया टॉपर्स की सूची भी जारी करेगाजेईई मेन 2021 के चौथे प्रयास में लगभग 7.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( NTA) जेईई मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा के परिणाम आज, 10 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइटों – jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर घोषित करने की संभावना है।  छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और अन्य विवरण भरने होंगे।

जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर 11 सितंबर से शुरू होगी और इसलिए, मुख्य परीक्षा के चौथे सत्र का परिणाम आज घोषित होने की उम्मीद है।

एनटीए सत्र 4 के परिणामों के साथ कट-ऑफ और ऑल इंडिया टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा। उम्मीदवारों को उनकी पसंद और जेईई मेन 2021 के आल इंडिया रैंक (एआईआर) के आधार पर सीट आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा, जिसे केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) या संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) द्वारा प्रशासित किया जाएगा।

एनटीए जेईई मेन 2021 परिणाम के किसी भी पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच पर विचार नहीं करेगा तो, आज घोषित किया गया परिणाम अंतिम होगा।

जेईई मेन 2021 के चौथे प्रयास में लगभग 7.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। शीर्ष 2,50,000 रैंक में आने वाले छात्र जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2021 जल्द ही शुरू होगी और छात्रों को एडमिशन काउंसलिंग 2021 पाने के लिए काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs), सेंट्रल में अपनी सीट हासिल करनी होगी। 

 जेईई मेन परीक्षा 2021 में चार सत्रों में हुई थी, परीक्षा का चौथा सत्र 2 सितंबर को संपन्न हुआ था। जेईई मेन तीसरे सत्र 2021 की परीक्षा जुलाई में हुई थी और पहले आयोजित सभी तीन सत्रों में तीसरे सत्र में सबसे अधिक 100 पर्सेंटाइल हासिल किया गया था।  सत्र, तीसरे में 17 छात्रों ने परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।  मार्च में आयोजित जेईई मेन सत्र 2 में 13 छात्र हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।  जेईई मेन्स 2021 का पहला सेशन फरवरी में हुआ था और 6 छात्रों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था।

 बता दे कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की गई थी।

Web Title: Likely to declare the results of the fourth session of JEE Main

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे