आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें: गुजरात के उप मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: January 24, 2020 01:42 AM2020-01-24T01:42:47+5:302020-01-24T01:42:47+5:30

पटेल ने कहा, ‘‘देश को आजादी 1947 में मिल गयी थी लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग जमा होते हैं और ‘आजादी’ के नारे लगाते हैं। आपको किससे आजादी चाहिए? क्या आपको अपने माता-पिता से आजादी चाहिए? क्या आप अपने पति से आजादी चाहती हैं? मैं इसे समझ नहीं पाता हूं।’’

Let those who shouted freedom slogans leave country: says Deputy CM of Gujarat | आजादी के नारे लगाने वालों को देश छोड़कर जाने दें: गुजरात के उप मुख्यमंत्री

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsगुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि जो सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘आजादी’ मांग रहे हैं उन्हें देश छोड़कर जाने दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अहमदाबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर पूर्व योजना के तहत हमला किया गया था।

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और ‘आजादी’ मांग रहे हैं उन्हें देश छोड़कर जाने दिया जाना चाहिए। वह यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पटेल ने कहा, ‘‘देश को आजादी 1947 में मिल गयी थी लेकिन आप देखते हैं कि कुछ लोग जमा होते हैं और ‘आजादी’ के नारे लगाते हैं। आपको किससे आजादी चाहिए? क्या आपको अपने माता-पिता से आजादी चाहिए? क्या आप अपने पति से आजादी चाहती हैं? मैं इसे समझ नहीं पाता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक आजाद देश है और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अगर वे भारत से आजादी चाहते हैं तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करना चाहिए कि वह सीमा खोल दें और ये जहां जाना चाहते हैं, चले जाएं।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अहमदाबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर पूर्व योजना के तहत हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रक भरकर पत्थर इकट्ठा किए गए थे लेकिन वे भूल गए कि यह गुजरात है कश्मीर नहीं।

Web Title: Let those who shouted freedom slogans leave country: says Deputy CM of Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे