Coronavirus Cases:चौबे बोले- संक्रमित लोगों में से ऐसे लोग 5 फीसदी से कम हैं जिनको ICU, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की जरूरत

By मनाली रस्तोगी | Published: May 15, 2020 08:25 PM2020-05-15T20:25:25+5:302020-05-15T20:27:10+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या जितनी बढ़ रही है उसी हिसाब से आज लोगों के ठीक होकर घर जाने का प्रतिशत 31-32 फीसदी है।

Less than 5% of corona virus infected patients need oxygen: Union Minister of State for Health and Family Welfare | Coronavirus Cases:चौबे बोले- संक्रमित लोगों में से ऐसे लोग 5 फीसदी से कम हैं जिनको ICU, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की जरूरत

शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 81,970 हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,649 तक पहुंच गई हैस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 51,401 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 27,919 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या जितनी बढ़ रही है उसी हिसाब से आज लोगों के ठीक होकर घर जाने का प्रतिशत 31-32 फीसदी है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों में से ऐसे लोग 5 फीसदी से कम हैं जिनको ICU, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की जरूरत है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,649 तक पहुंच गई है। वहीं बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,967 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 81,970 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 51,401 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 27,919 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 34.06 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे से 100 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 44 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 20, दिल्ली में नौ, पश्चिम बंगाल में आठ, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, राजस्थान में चार, तमिलनाडु और कर्नाटक में दो-दो तथा आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है। 

महाराष्ट्र में अब तक 1,019, गुजरात में 586, मध्य प्रदेश में 237, पश्चिम बंगाल में 215, राजस्थान में 125, दिल्ली में 115, उत्तर प्रदेश में 88, तमिलनाडु में 66 और आंध्र प्रदेश में 48 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 35 लोगों की मौत हो गई। वहीं तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई।

मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 27,524 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 9,674, गुजरात में 9,591, दिल्ली में 8,470, राजस्थान में 4, 534, मध्य प्रदेश में 4,426 और उत्तर प्रदेश में 3,902 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 2,377, आंध्र प्रदेश में 2,205, पंजाब में 1,935, तेलंगाना में 1,414, बिहार में 994, कर्नाटक में 987, जम्मू-कश्मीर में 983 और हरियाणा में 818 मामले सामने आए हैं। 

ओडिशा में 611 और केरल में 560 मामले सामने आए हैं। झारखंड में 197 और चंडीगढ़ में 191 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 156 मामले, असम में 87, उत्तराखंड में 78, हिमाचल प्रदेश में 74, छत्तीसगढ़ में 60, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं। वहीं गोवा में 14, मेघालय और पुडुचेरी में 13-13 मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के तीन मामले हैं। वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के एक-एक मामले हैं। मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े पुष्टि और मिलान का विषय हैं।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Less than 5% of corona virus infected patients need oxygen: Union Minister of State for Health and Family Welfare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे