विधान परिषदः महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चुनाव, 42 सीट, 10 दिसंबर को मतदान, जानें सबकुछ

By भाषा | Published: November 9, 2021 05:29 PM2021-11-09T17:29:19+5:302021-11-09T17:32:10+5:30

Legislative Council: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। परिणाम 14 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Legislative Council Elections Maharashtra, Telangana, Karnataka and Andhra Pradesh 42 seats voting on December 10 | विधान परिषदः महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चुनाव, 42 सीट, 10 दिसंबर को मतदान, जानें सबकुछ

आंध्र प्रदेश विधान परिषद के 11 मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि इस साल आठ अगस्त को खत्म हो गयी।

Highlightsचुनाव प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी होगी।कम से कम 75% मतदाता हैं निर्वाचन क्षेत्र में उपलब्ध होना चाहिए। कर्नाटक विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है।

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद की सीटों के लिए 10 दिसंबर को मतदान की घोषणा की। स्थानीय निकाय श्रेणी से 42 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव 10 दिसंबर को होंगे।

आयोग ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के सात स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के आठ मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल एक जनवरी को खत्म होने वाला है। इसमें कहा गया है कि आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए है कि अगर किसी स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 75 प्रतिशत स्थानीय प्राधिकारी काम कर रहे हैं और निर्वाचन क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से कम से कम 75 प्रतिशत मतदाता उपलब्ध है तो मतदाताओं को विधान परिषद के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए उपलब्ध माना जाता है।

आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निकाय श्रेणी के सात निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच में 75 प्रतिशत से अधिक स्थानीय निकाय काम कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि आयोग ने उपरोक्त नौ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से तेलंगाना विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है। एक अन्य बयान में आयोग ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद के 25 मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल अगले साल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है।

अब आयोग ने 20 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से कर्नाटक विधान परिषद का द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया है। आंध्र प्रदेश विधान परिषद के 11 मौजूदा सदस्यों के कार्यकाल की अवधि इस साल आठ अगस्त को खत्म हो गयी।

अब वहां आठ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कराने का फैसला किया गया है। आयोग ने बताया कि विधान परिषद की सभी सीटों पर चुनाव 10 दिसंबर को कराया जाएगा और मतगणना 14 दिसंबर को होगी। चुनाव प्रक्रिया 16 दिसंबर तक पूरी होगी।

Web Title: Legislative Council Elections Maharashtra, Telangana, Karnataka and Andhra Pradesh 42 seats voting on December 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे