जानें बिहार की ट्रेनी IPS से पीएम मोदी ने क्यों कहा- टेक्‍सटाइल में धागे जोड़ते हैं, टेरर में धागे खोलते हैं, देखें वीडियो

By भाषा | Published: September 4, 2020 02:40 PM2020-09-04T14:40:15+5:302020-09-04T14:56:11+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुकवार को आईपीएस प्रोबेशनर्स से बात की।

Learn why PM Modi said to Bihar's trainee IPS - add threads to textiles, open threads in Terror | जानें बिहार की ट्रेनी IPS से पीएम मोदी ने क्यों कहा- टेक्‍सटाइल में धागे जोड़ते हैं, टेरर में धागे खोलते हैं, देखें वीडियो

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकारियों को पीएम मोदी ने ट्रेनिंग प्रक्रिया से लेकर लोकतंत्र और योग तक की महत्‍ता समझाई।पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को 'सिंघम' बनने से मना किया और कहा कि 'प्रेम का सेतु' जोड़‍िए।पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे फिल्‍में देखकर उसी तरह अपना रौब झाड़ने की कोशिश न करें।

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में युवकों को शुरुआत से ही आतंकवाद की राह पर जाने से रोकने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों से वहां की महिलाओं की मदद लेने की अपील की। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान देश में पुलिस का ‘‘मानवीय’’ पक्ष सामने आया है।

एक महिला परीवीक्षाधीन अधिकारी के सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने केन्द्र शासित प्रदेश के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ‘‘प्यारे ’’ लोग हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इन लोगों के साथ बहुत जुड़ा हुआ हूं। वे आपके साथ बेहद प्यार से पेश आते हैं... हमें गलत राह पर जाने वालों को रोकना होगा। महिलाएं ऐसा कर सकती हैं।’’

तनुश्री ने पीएम मोदी को बताया कि वो बिहार से हैं और गांधीनगर से टेक्‍सटाइल डिजाइन में स्‍नातक की डिग्री ली है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि 'आप भी गुजरात में जाकर के आई हैं।' फिर उन्‍होंने पूछा कि 'टेक्‍सटाइल और टेरर... कैसे गुजारा करोगी?' इसपर तनुश्री ने कहा कि उन्‍हें ट्रेनिंग बहुत अच्‍छी मिली है। तब पीएम मोदी ने समझाते हुए कहा, "देखिए टेक्‍सटाइल में धागे जोड़ने होते हैं और टेरर में धागे तोड़ने होते हैं। तो अलग-अलग पहलू के काम करने पड़ेंगे आपको।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ (जम्मू-कश्मीर में) हमारी माएं ऐसा कर सकती हैं....अगर हम शुरू में ही ऐसा करें तो बहुत अच्छा होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि योग और प्राणायाम तनाव दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद हैं।  

English summary :
Prime Minister Narendra Modi appealed to the women police officers to take help of the women of Jammu and Kashmir from the very beginning to prevent the youth from going on the path of terrorism.


Web Title: Learn why PM Modi said to Bihar's trainee IPS - add threads to textiles, open threads in Terror

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे