केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस की राजनीति पर साधा निशाना, कहा- 'पार्टी नेतृत्व का कोई मतलब नहीं रहा'

By दीप्ती कुमारी | Published: October 2, 2021 08:43 AM2021-10-02T08:43:26+5:302021-10-02T08:48:04+5:30

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो विपक्ष की भूमिका ठीक से निभा पा रही है ।

leadership has become irrlevant bjps narendra singh tomar takes dig at congress over punjab chhattisgarh crisis | केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस की राजनीति पर साधा निशाना, कहा- 'पार्टी नेतृत्व का कोई मतलब नहीं रहा'

फोटो - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर कसा तंज

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के नेतृत्व पर उठाया सवाल तोमर ने कहा - कांग्रेस पार्टी नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया उन्होंने कहा कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रहा है

चंडीगढ़ : पंजाब और छत्तीसगढ़ में जारी संकट के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व अप्रासंगिक हो गया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो विपक्ष की भूमिका ठीक से निभा पा रही है और न ही पार्टी के भीतर के कलह को दूर कर पा रही है ।

उन्होंने आगे विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा आगामी मध्य प्रदेश उपचुनाव में सभी तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी । मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के जोबट, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर और सतना जिले के रायगांव सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होंगे । मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव होंगे ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता की ये टिप्पणी पंजाब के साथ-साथ कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाइयों में जारी उथल-पुथल के बीच आई है । पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था क्योंकि वह कथित तौर पर नौकरशाही व्यवस्था से परेशान थे ।

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत की नाराजगी का एक और कारण यह था कि पंजाब में कैबिनेट विस्तार के बाद उनके आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था । अमरिंदर सिंह का पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा और राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनका हालिया बयान भी कांग्रेस के लिए गंभीर चिंता का विषय है । कैप्टन के शीर्ष पद से हटने के बाद, चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर को पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली ।

अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा देते हुए मीडिया से कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें अपमानित किया है । उन्होंने सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर भी कटाक्ष किया था और कहा था कि वह स्थिर व्यक्ति नहीं हैं ।

पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह को रोकने के लिए सिद्धू को जुलाई में पीसीसी प्रमुख बनाया गया था । 

इसी तरह छत्तीसगढ़ में, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के जून में ढाई साल पूरे होने के बाद राज्य में नेतृत्व बदलने की मांग कर रहे हैं । टीएस सिंह देव के समर्थकों ने रोटेशनल मुख्यमंत्री पद का मुद्दा उठाया ।

मौजूदा सीएम को अपना समर्थन देने के लिए कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक अब दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं ।
 

Web Title: leadership has become irrlevant bjps narendra singh tomar takes dig at congress over punjab chhattisgarh crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे