तमिलनाडु में बिहारियों की हुई पिटाई पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने की विधानसभा से एक प्रतिनिधिमंडल से जांच कराने की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: March 3, 2023 05:24 PM2023-03-03T17:24:34+5:302023-03-03T17:26:24+5:30

विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं। जबकि तमिलनाडु सरकार और बिहार सरकार मामले में लीपापोती कर सच्चाई छुपा रही है।

Leader of Opposition Vijay Sinha demanded an inquiry by a delegation from the Legislative Assembly on the beating of Biharis in Tamil Nadu | तमिलनाडु में बिहारियों की हुई पिटाई पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने की विधानसभा से एक प्रतिनिधिमंडल से जांच कराने की मांग

बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

Highlightsतमिलनाडु में बिहारियों की हुई पिटाई पर बिहार की सियासत गरमाईनेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर लगाए आरोपकहा- बिहार सरकार मामले में लीपापोती कर सच्चाई छुपा रही है

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों की हुई पिटाई के मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के साथ ही भाजपा के सदस्य हंगामा करने लगे। इसके बाद सदन से वॉकआउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या हो रही है। लेकिन तमिलनाडु पुलिस झूठ बोल रही है कि इस तरह की घटना नहीं हुई।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घटना के समय तमिलनाडु में थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिन में केक कटवा रहे थे। वह मृतकों के परिजनों से नहीं मिले। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी मीडिया को झूठा साबित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग है कि बिहार विधानसभा से एक प्रतिनिधिमंडल को तमिलनाडु भेजा जाए ताकी सच आ पाए। सदन में हम लोग घटना पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन बिहार सरकार यह नहीं चाहती।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि  विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को बोलने नहीं दे रहे हैं। जबकि तमिलनाडु सरकार और बिहार सरकार मामले में लीपापोती कर सच्चाई छुपा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने मोबाइल से ऑडियो सुनाया और कहा कि यह पीड़ितों की आवाज है। यह लोग बिहार आना चाहते हैं। यह लोग तमिलनाडु में रेलवे स्टेशन पर हैं, लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं भाजपा के एक विधायक ने कहा कि अगर नीतीश- तेजस्वी की सरकार कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजती है तो यह संभव है कि भाजपा अपना प्रतिनिधिमंडल बनाकर तमिलनाडु भेजेगी और वहां जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी ताकि बिहारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जा सके। 

Web Title: Leader of Opposition Vijay Sinha demanded an inquiry by a delegation from the Legislative Assembly on the beating of Biharis in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे