कानून मंत्री ने तीन तलाक पर रोक संबंधी विधेयक का विरोध करने पर कांग्रेस की निंदा की

By भाषा | Published: February 10, 2019 02:06 AM2019-02-10T02:06:59+5:302019-02-10T02:06:59+5:30

कानून मंत्री ने पूछा, ‘‘क्या उन्हें पता है कि तत्काल तलाक देने की यह कुप्रथा 22 इस्लामिक देशों में प्रतिबंधित है।’’ 

Law Minister condemns Congress to oppose Bill on Three Divorce | कानून मंत्री ने तीन तलाक पर रोक संबंधी विधेयक का विरोध करने पर कांग्रेस की निंदा की

कानून मंत्री ने तीन तलाक पर रोक संबंधी विधेयक का विरोध करने पर कांग्रेस की निंदा की

केद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार को तीन तलाक पर रोक लगाने वाले विधेयक का विरोध करने के लिए विपक्षी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी एक ऐसी सामाजिक कुप्रथा का समर्थन कर रही है जो 20 से अधिक इस्लामिक मुल्कों में प्रतिबंधित है ।

पूर्वी चंपारण जिले में किसानो के एक जलसे को संबोधित करते हुए प्रसाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ उद्देश्य के उलट राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लागातार अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है ।

प्रसाद ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने शाह बानो प्रकरण में जो रास्ता अख्तियार किया था, ऐसा लगता है कि राहुल गांधी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं । क्या उन्हें अहसास है कि तीन तलाक प्रथा मुस्लिम महिलाओं की गरिमा नष्ट करती है।’’ 

कानून मंत्री ने पूछा, ‘‘क्या उन्हें पता है कि तत्काल तलाक देने की यह कुप्रथा 22 इस्लामिक देशों में प्रतिबंधित है।’’ 

Web Title: Law Minister condemns Congress to oppose Bill on Three Divorce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे