यूपी में कानून बेहाल, प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत लेकिन योगी सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फ़ितूर सवार हैः प्रियंका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2019 02:06 PM2019-10-16T14:06:09+5:302019-10-16T14:06:09+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ''प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है। ऐसे में ज़्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है लेकिन भाजपा सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फ़ितूर सवार है ?''

Law in UP, need of guard and police force but do not know who is riding on the head of Yogi government: Priyanka | यूपी में कानून बेहाल, प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत लेकिन योगी सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फ़ितूर सवार हैः प्रियंका

सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है।

Highlightsसोमवार को प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा।प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने की खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को सवाल किया कि योगी सरकार पर आखिर कौन सा फितूर सवार है जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठा रही है।

उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ''भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में काम कर रहे 25,000 होमगार्डों को दिवाली से कुछ ही दिन पहले नौकरी से निकाल देने का फ़ैसला किया है।" प्रियंका ने कहा, ''प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम खराब है। ऐसे में ज़्यादा प्रहरी और पुलिसबल की जरूरत पड़ती है लेकिन भाजपा सरकार के सर पर पता नहीं कौन सा फ़ितूर सवार है ?''

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सोमवार को प्रदेश सरकार के विभागीय मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा।

मीडिया में खबर आने के बाद देर शाम सरकार ने इस मुद्दे पर अपने रुख में बदलाव किया और प्रदेश के होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा और इस संबंध में उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की हैं। चौहान ने कहा, ''पुलिस विभाग अगर 25 हजार होमगार्डों को हटा रहा है तो होमगार्ड विभाग उन्हें कहीं न कहीं लगा देगा, हो सकता उनके काम के दिन कम हो जायें। ’’ 

Web Title: Law in UP, need of guard and police force but do not know who is riding on the head of Yogi government: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे