बिहार: शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं लोग, पिछले 15 दिनों में गई एक दर्जन से अधिक लोगों की जान

By एस पी सिन्हा | Published: February 28, 2021 04:54 PM2021-02-28T16:54:29+5:302021-02-28T16:54:29+5:30

शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में आए दिन जहां शराब की बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं, वहीं पुलिस प्रशासन की संलिप्तता की भी खबरें आये दिन सामने आती रहती हैं।

last 15 day 12 dead after consuming suspected spurious liquor in Bihar | बिहार: शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से मर रहे हैं लोग, पिछले 15 दिनों में गई एक दर्जन से अधिक लोगों की जान

(फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में शराबबंदी के बावजूद आए दिन शराब से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।राज्य में शराबबंदी होने के कारण स्थानीय स्तर पर धड़ल्ले से शराब बनाई जा रही है।

पटना,28 फरवरी। बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने मरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। राज्य में पूर्ण शराबबंदी है, इसके कारण नकली शराब पीकर लोग अपनी जान गंवाने लगे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले कुढनी प्रखंड के मनियारी में सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है। इसके ठीक नौव दिन पहले मुजफ्फरपुर जिले के कटरा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई थी। 

बताया जाता है कि जहरीली शराब से दो की मौत के अलावा छह लोग गंभीर भी हैं। पुलिस ने दो को चिह्नित कर एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती भी कराया है। जबकि चार की तलाश जारी है। अभी तक इनका सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। इधर, घटना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में एक बार फिर खलबली मच गई है। पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी बेचैन हो गए हैं। 

वहीं जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद मृतकों की पहचान विशुनपुर गिद्धा के होटल संचालक गुड्डू साह (30) और आगानगर के छोटू महतो (25) के रूप में हुई है। गुड्डू ने शुक्रवार की देर रात एसकेएमसीएच और छोटू महतो ने मनियारी के एक अस्पताल में शनिवार की अहले सुबह दम तोड दिया था। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शव का दाह संस्कार भी कर दिया था। इस बीच तीसरी मौत की चर्चा इलाके में तैर रही है। 

बताया जाता है कि गुड्डू और छोटू माधोपुर सुस्ता स्थित एक ताडी दुकान से जहरीली शराब पीकर घर लौटे थे। तबीयत बिगडने पर परिजनों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया था। जहां दोनों की मौत हो गई थी। इस सूचना के बाद मुजफ्फरपुर एएसपी पश्चिम ने छानबीन की और मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की है। गुड्डू के परिजन ने भी पुलिस के समक्ष शराब पीने की बात कही है। 

इस संबंध में मनियारी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार किया है। वहीं एसएसपी ने इलाके के चौकीदार को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि जहरीली शराब पीने से गुड्डू साह की मौत हुई है। एक अन्य की भी मौत होने की सूचना है, लेकिन अभी उसका सत्यापन नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है।

Web Title: last 15 day 12 dead after consuming suspected spurious liquor in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे